The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • JNU ROW: Sedition' video clips...

'उमर खालिद ने लगाए थे एंटी इंडिया नारे, कन्हैया तकते रहे'

फॉरेंसिक रिपोर्ट आई है CBI लैब से. जिसके मुताबिक, वो वीडियो सही है, जिसमें उमर भारत के टुकड़े करने वाले नारे लगा रहा था.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
12 जून 2016 (Updated: 12 जून 2016, 02:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कन्हैया कुमार और उमर खालिद के लदने का रास्ता फिर खुलता सा दिख रिया है. जेएनयू में एंटी इंडिया नारे लगाते हुए जिस वीडियो की वजह से सारा बखेड़ा खड़ा हुआ था. वही बखेड़ा अब अपने पैरों पर फिर खड़ा होने को है. 9 फरवरी को जेएनयू में कन्हैया और उमर खालिद के कथित एंटी इंडिया नारे लगाते वीडियो को सीबीआई की फॉरेंसिक रिपोर्ट ने सही बताया है. तोते, आई मीन सीबीआई की फॉरेंसिक लैब ने दिल्ली पुलिस से कहा, 'वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.' यानी वीडियो में एंटी इंडिया, अफजल हम शर्मिंदा टाइप जो नारे सुनाई दिए थे, सबरे सही में उमर खालिद ने लगाए थे और कन्हैया ने उन्हें नहीं रोका था. इत्ती रिपोर्ट मिलते ही पुलिस वापस एक्टिव मोड में आ गई है. पुलिस अब उमर खालिद और कन्हैया कुमार को देशद्रोह का आरोपी बताते हुए चार्जशीट बनाएगी. कन्हैया यूं फंसेंगे, क्योंकि उन्होंने एंटी इंडिया नारे लगाने वालों को रोका नहीं.
वैसे हम लोगों के यहां कोई किसी को बयान देने से रोकता ही कहां है. कोई माइकैलाल आज तक बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह, साक्षी महाराज या ओवैसी को लफड़ेदित (विवादित बयान का सोतैला भाई) स्टेटमेंट देने से रोक पाया है मितरों.
अच्छा ये दोनों जेएनयू स्टूडेंट अब जमानत पर बाहर हैं. पहले इस वीडियो की वजह से ही कन्हैया पर पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि पुलिस की कार्रवाई करने से पहले कानून व्यवस्था के पहरेदार पटियाला हाउस कोर्ट के वकीलों ने कार्रवाई करना उचित समझा और बुरी तरह से कन्हैया को मारा. फिर बाद में उमर खालिद भी जेल भेजे गए. बाहर लौटे तो लंबी स्पीच दी. बोले- माई नेम इज उमर खालिद, एंड आई एम नॉट टेरेरिस्ट.

पुलिस की चार्जशीट में ये रहेंगे आरोपउमर खालिद: एंटी इंडिया नारे लगाए. भारत के टुकड़े करने के नारे लगाए. कन्हैया कुमार: जब उमर नारे लगा रहा था, तब जेएनयू छात्रसंघ के प्रेसिडेंट कन्हैया चुपचुाप खड़े हुए थे. रोका क्यों नहीं.


जेएनयू का पूरा रगड़ा क्या था. उससे जुड़ी सारी चीजें यहां पढ़िए...

  1. कन्हैया का रूममेट चुनाव जीतकर बना विधायक

  2. 'कॉमरेड' कन्हैया को समर्पित कहानी : 'चंदू मैंने सपना देखा'

  3. कन्हैया के लालू प्रेम से हमें चंदू याद आ रहे हैं

  4. JNU में भारत विरोधी नारों पर यूनिवर्सिटी ने दी सजा

  5. कन्हैया के आजादी वाले नारों से बना पंजाबी गाना वायरल

  6. कहीं आपका खून खौलाने वाली इमेज फोटोशॉप्ड तो नहीं?

  7. जो आंख ही से न टपका तो JNU क्या है!

  8. JNU: पढ़िए उमर खालिद के अब्बा के दिल की पूरी बात

  9. जेएनयू में बाल भी बांका न कर पाएगी शासन की बंदूक

  10. कन्हैया केस: 'देशभक्त' सिरफिरों ने कोर्ट में दी बहन** गाली

  11. कन्हैया की पेशी में 'परशुराम' बने BJP विधायक ओपी शर्मा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement