'उमर खालिद ने लगाए थे एंटी इंडिया नारे, कन्हैया तकते रहे'
फॉरेंसिक रिपोर्ट आई है CBI लैब से. जिसके मुताबिक, वो वीडियो सही है, जिसमें उमर भारत के टुकड़े करने वाले नारे लगा रहा था.
Advertisement

फोटो - thelallantop
वैसे हम लोगों के यहां कोई किसी को बयान देने से रोकता ही कहां है. कोई माइकैलाल आज तक बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह, साक्षी महाराज या ओवैसी को लफड़ेदित (विवादित बयान का सोतैला भाई) स्टेटमेंट देने से रोक पाया है मितरों.अच्छा ये दोनों जेएनयू स्टूडेंट अब जमानत पर बाहर हैं. पहले इस वीडियो की वजह से ही कन्हैया पर पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि पुलिस की कार्रवाई करने से पहले कानून व्यवस्था के पहरेदार पटियाला हाउस कोर्ट के वकीलों ने कार्रवाई करना उचित समझा और बुरी तरह से कन्हैया को मारा. फिर बाद में उमर खालिद भी जेल भेजे गए. बाहर लौटे तो लंबी स्पीच दी. बोले- माई नेम इज उमर खालिद, एंड आई एम नॉट टेरेरिस्ट.
पुलिस की चार्जशीट में ये रहेंगे आरोपउमर खालिद: एंटी इंडिया नारे लगाए. भारत के टुकड़े करने के नारे लगाए. कन्हैया कुमार: जब उमर नारे लगा रहा था, तब जेएनयू छात्रसंघ के प्रेसिडेंट कन्हैया चुपचुाप खड़े हुए थे. रोका क्यों नहीं.
जेएनयू का पूरा रगड़ा क्या था. उससे जुड़ी सारी चीजें यहां पढ़िए...
कन्हैया का रूममेट चुनाव जीतकर बना विधायक
'कॉमरेड' कन्हैया को समर्पित कहानी : 'चंदू मैंने सपना देखा'
कन्हैया के लालू प्रेम से हमें चंदू याद आ रहे हैं
JNU में भारत विरोधी नारों पर यूनिवर्सिटी ने दी सजा
कन्हैया के आजादी वाले नारों से बना पंजाबी गाना वायरल
कहीं आपका खून खौलाने वाली इमेज फोटोशॉप्ड तो नहीं?
जो आंख ही से न टपका तो JNU क्या है!
JNU: पढ़िए उमर खालिद के अब्बा के दिल की पूरी बात
जेएनयू में बाल भी बांका न कर पाएगी शासन की बंदूक
कन्हैया केस: 'देशभक्त' सिरफिरों ने कोर्ट में दी बहन** गाली
कन्हैया की पेशी में 'परशुराम' बने BJP विधायक ओपी शर्मा