The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jharkhand : girl refuse to marry with-bjp state president son

BJP प्रदेश अध्यक्ष के लड़के ने किया यौन शोषण! टूटी शादी

'होगा बड़े बाप का बेटा, जा मुझे नहीं करनी सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपी से शादी.'

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
पंडित असगर
27 जून 2016 (Updated: 27 जून 2016, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दो दिन बाद शादी थी. लेकिन दुल्हन रूठ गई और शादी टूट गई. ये किसी आम इंसान के साथ नहीं हुआ है. एक बड़े बीजेपी नेता के बेटे के साथ हुआ. ताला मरांडी बीजेपी के झारखंड अध्यक्ष हैं. उनके बेटे मुन्ना की शादी होनी थी ममता हांसदा से, 27 जून को. लेकिन उससे पहले एक लड़की जिला कोर्ट में अर्जी देती है. आरोप लगाती है कि मुन्ना ने शादी का झांसा देकर उसका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया. मुन्ना की होने वाली दुल्हन ममता को जैसे ही पता चला उसने दूल्हे को रिजेक्ट कर दिया.  वो तय करती है कि होगा बड़े नेता का बेटा, पर ऐसे आरोपी से शादी नहीं करूंगी. नेताजी संकट में आ गए. इधर उधर नजर दौड़ाई जाने लगी. क्योंकि घर में मेहमान थे. और वो मेहमान भी आने वाले थे, जिनको शादी का न्योता दिया गया था. सवाल इज्जत का बन गया. आनन फानन में लड़की खोजी गई. वो भी ममता के खानदान की. नई दुल्हन सिमरा गांव की रहने वाली है और ममता की मौसेरी बहन है. विपक्ष ने उठा लिया मुद्दा आरोप लगाने वाली लड़की 10वीं में पढ़ती है. उसका कहना है कि मुन्ना से उसके प्रेम संबंध थे. वो शादी का झांसा देता रहा और उसका यौन शोषण करता रहा. मुन्ना मरांडी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के बेटे हैं. इसलिए हो गया मामला हाईप्रोफाइल. दुमका में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर दी जांच की मांग. कहा-सच्चाई सामने आनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement