मिया खलीफा को सही साबित कर रही थी दुनिया की सबसे मशहूर पॉर्न स्टार्स में से एक की ये हालत
आगे के दांत टूट चुके थे, ग्लैमर की झलक भी नहीं थी चेहरे पर.
Advertisement

जेनी ली पॉर्न इंडस्ट्री का बड़ा मशहूर नाम थीं. अब लास वेगास शहर के नीचे बनी अंडरग्राउंड अंधेरी सुरंग में रहती हैं.
वो दुनिया की सबसे कामयाब, सबसे मशहूर पॉर्न स्टार्स में से एक थी. पॉर्नहब स्टार थी. पॉर्न इंडस्ट्री के सबसे पहचाने चेहरों में से एक. कई साल हो गए उसे इंडस्ट्री छोड़े. मगर आज भी दुनिया की सबसे टॉप पॉर्न हीरोइनों के काउंटडाउन में उसकी गिनती 119 है. अब 37 की उम्र में उसके पास इतने पैसे भी नहीं कि एक छोटा सा कमरा किराये पर ले सके. सो वो एक अंडरग्राउंड घुप अंधेरी सुरंग में रहती है. बेघर, बेसहारा. उसी लास वेगास शहर के नीचे, जहां कभी वो एक बेहद ग्लैमरस ज़िंदगी जीती थी. ये हाल बयां हो रहा है स्टेफनी सेडोरा का. जो पॉर्न फिल्मों में जेनी ली के नाम से आया करती थीं.
कहां मिलीं जेनी? किस हाल में मिलीं? जेनी मिलीं एक डच टेलिविज़न क्रू को. ये लोग लॉस ऐंजिलिस शहर के अंडरग्राउंड टनल्स पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे. ये सुरंगें इसलिए बनाई गईं कि बारिश-तूफान के समय शहर में जब एकाएक पानी (फ्लैश फ्लड) भर जाए, तो इन सुरंगों के रास्ते पानी निकल जाए. शहर में न भरे. मगर शहर के सैकड़ों बेघरों ने इन सुरंगों को अपना घर बना लिया. कई सालों से ये सुरंगें सैकड़ों बेसहारों को पनाह देती आ रही हैं. ऊपर चमकता-दमकता शहर. नीचे अंधेरे बदबूदार नरक में रहते लोग. इन्हीं बेघर लोगों का इंटरव्यू लेने के दौरान क्रू को मिलीं जेनी. रोशनी के लिए बस एक टॉर्च से गुज़ारा करते हुए. आगे के दांत टूट चुके हैं. पहले के ग्लैमर की झलक भी नहीं चेहरे पर. बात करते-करते खुद जेनी ने अपने बारे में बताया. कि वो कभी पॉर्नस्टार हुआ करती थीं. पूछा गया कि क्या वो कामयाब थीं. इसपर जेनी ने कहा-Video footage shot by a Dutch film crew shows how former top porn star Jenni Lee now lives in an underground homeless camp in Las Vegas.https://t.co/J2gTgzf9Qq
— Paul Joseph Watson (@PrisonPlanet) August 16, 2019
शायद कुछ ज्यादा ही कामयाब. मैं असल में बहुत मशहूर हो गई थी. मैं अब भी टॉप 100 में होऊंगी. बहुत हॉट हुआ करती थी मैं.
'यहां सब एक-दूसरे के साथ अच्छे से रहते हैं, इज्जत करते हैं' जेनी ने मॉडलिंग भी की. कई टीवी विज्ञापनों में आईं. इसके बाद वो स्ट्रिपर बन गईं. पॉर्न फिल्मों में काम किया. पॉर्न मैगज़िन्स में आईं. फिर 2009 में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. वापस फैशल मॉडलिंग में चली गईं. बाद में कुछ और पॉर्न फिल्में आईं उनकीं. पॉर्न वेबसाइट्स पर आज तक हज़ारों की फॉलोइंग है उनकी. अब भी देखे जाते हैं उनके विडियो. जेनी का ये हाल कैसे हुआ, ये नहीं मालूम. मगर उन्होंने क्रू से अपनी मौजूदा ज़िंदगी के बारे में ज़रूर बातें कीं. कहा, सुरंग में रहना इतना भी मुश्किल नहीं जितना लोग सोचते हैं. जेनी ने जो चीजें कहीं, वो यूं हैं-Dutch documentary program "Ewout &" recently did an episode on homelessness in Las Vegas, where they encountered Jenni Lee, recently one of the top adult film performers, living in a homeless encampment. https://t.co/57f0zVrDXG
— Christopher Ingraham (@_cingraham) August 16, 2019
यहां हर कोई एक-दूसरे की इज्जत करता है. हर कोई अच्छा बर्ताव करता है दूसरे के साथ. मुझे नहीं लगता कि ऐसा माहौल कहीं और मिलता है. मैं खुश हूं यहां. मेरे पास सब कुछ है. यहां अंडरग्राउंड दुनिया में लोग ज्यादा सहिष्णु हैं. वो आपको स्वीकार करते हैं. मैंने यहां कुछ बेहद अच्छे दोस्त बनाए हैं. यहां आप ज्यादा बेहतर दोस्त बनाते हैं.इन सुरंगों में आए दिन पानी भर जाता है. यहां रहने वाले चौकन्ने रहते हैं. बारिश और तूफान से पहले एक-दूसरे को अपडेट देते रहते हैं. ताकि समय रहते सब अपना ज़रूरी सामान उठाकर बाहर निकल सकें. बाकी की पूरी गृहस्थी इन्हें सुरंगों में छोड़कर बस अपनी जान बचाने के लिए भाग सकें. फिर से लौटने के लिए.
मिया खलीफा ने बताया था, पॉर्न इंडस्ट्री कितनी क्रूर है जेनी की हालत के बारे में मालूम चलने पर कुछ दिनों पहले कही गई मिया खलीफा की बात याद आती है. उन्होंने बस तीन महीने इस इंडस्ट्री में काम करके इसे छोड़ दिया. इतने में ही काफी मशहूर हो गईं. मिया खलीफा ने अभी हाल ही में बताया कि किस तरह पॉर्न कंपनियां जवान और कम उम्र की लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं. उनका फायदा उठाते हैं. उन्हें कानूनी कॉन्ट्रैक्ट्स में फंसाकर उनका शोषण करते हैं. मिया खलीफा ने बताया कि तीन महीने के अपने काम में वो बस 12,000 डॉलर कमा सकीं. उनके शब्दों में- एक नया पैसा ज्यादा नहीं. उन्होंने बताया था कि पॉर्न फिल्मों में काम कर लेने के बाद ज़िंदगी में आगे बढ़ पाना, कुछ भी और कर पाना बहुत मुश्किल होता है. पॉर्न ऐक्टर्स को काम नहीं मिलता. वो नौकरी करना चाहें, तो रिजेक्ट कर दी जाती हैं. जेनी इसी पॉर्न इंडस्ट्री की क्रूरता का एक चेहरा हैं.People think I’m racking in millions from porn. Completely untrue. I made a TOTAL of around $12,000 in the industry and never saw a penny again after that. Difficulty finding a normal job after quitting porn was... scary. Full interview here: https://t.co/xHK7SmhfrY pic.twitter.com/fwJlyzHznq
— Mia K. (@miakhalifa) August 12, 2019
पाकिस्तानी बॉलर हसन अली के अलावा इन पाक खिलाड़ियों ने भी इंडियन लड़कियों से शादी की हैदूध पीते बच्चे की इस तस्वीर को क्यूं 'पिक्चर ऑफ़ दी ईयर' घोषित किया जाना चाहिए

.webp?width=60)

