The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jawaharlal nehru not the first...

'देश के पहले PM नेहरू नहीं सुभाषचंद्र बोस थे', BJP विधायक का दावा, वजह भी बताई

कर्नाटक में भाजपा विधायक Basangouda Patil Yatnal ने इस स्पीच में नेहरू के साथ-साथ महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा.

Advertisement
Karnataka MLA says Subhash Chandra Bose was India's 1st PM, not Nehru
कर्नाटक में विधायक ने कहा, नेहरू नहीं, बोस थे भारत के पहले पीएम. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे और पीटीआई)
pic
पुनीत त्रिपाठी
28 सितंबर 2023 (Published: 05:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'…इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे...'

कर्नाटक से आने वाले भाजपा नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने ये बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है. बीजापुर शहर से विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने हाल ही में एक पब्लिक रैली में ये बात कही. नेहरू के साथ-साथ यतनाल ने महात्मा गांधी पर भी निशाना साधा. बसनगौड़ा का दावा है कि अंग्रेज़ों ने सुभाषचंद्र बोस के डर से भारत छोड़ा था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रैली के दौरान भाजपा नेता ने कहा,

'(जवाहरलाल) नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे. भारत के पहले पीएम सुभाषचंद्र बोस थे.'

ये भी पढ़ें - कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सभी स्कूलों में कुरान पढ़ाना अनिवार्य कर दिया?

केंद्र सरकार में रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री रह चुके बसनगौड़ा ने आगे कहा,

'बाबासाहेब (आम्बेडकर) ने एक किताब में लिखा था कि हमें आज़ादी भूख हड़ताल की वजह से नहीं मिली. हमें आज़ादी इसलिए नहीं मिली क्योंकि हमने कहा कि एक गाल पर थप्पड़ लगे तो दूसरा आगे कर देंगे. हमें आज़ादी उस डर की वजह से मिली, जो नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने पैदा की थी…

दूसरे विश्व युद्ध के बाद अंग्रेज़ों ने भारत छोड़ा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्होंने देश के कई हिस्सों को आज़ाद घोषित कर दिया था. इन हिस्सों की अपनी करेंसी थी, अपना झंडा था, अपना राष्ट्रगान था. इसलिए पीएम मोदी कहते हैं कि नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस हैं.'  

बसनगौड़ा पाटिल अपने विवादित टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. इसी साल अगस्त में उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार 6-7 महीनों में गिर जाएगी. उनका दावा था कि कांग्रेस के 25 से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं. बसनगौड़ा ने कहा था कि इसकी वजह कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह होगी. भाजपा नेता ने अपने इलाके में इस स्पीच के दौरान कहा था कि भाजपा सरकार जनवरी 2024 तक वापस सत्ता में आ जाएगी. बसनगौड़ा की लंबी गारंटियों की लिस्ट में एक और दावा था. उनके मुताबिक लोकसभा 2024 चुनाव तक कांग्रेस कर्नाटक में सरकार से बाहर हो जाएगी.  

ये भी पढ़ें - 'कर्नाटक में हो तो कन्नड़ सीखो, एटीट्यूड मत दिखाना, भीख मांगने आते हो', ऑटो के मैसेज से हंगामा

प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू और उनकी नीतियों पर कई सवाल खड़ा कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे.

वीडियो: शाहरुख खान की जवान की साउथ इंडिया में आलोचना पर एटली का जवाब आ गया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement