The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Japan Twitter Killer Executed ...

सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली 8 औरतों को मदद के लिए बुलाया, सबका रेप कर हत्या कर दी, अब मिली फांसी

सभी मृतकों ने सोशल मीडिया पर सुसाइडल पोस्ट लिखे थे. Twitter Killer ने ट्विटर के जरिए उनसे संपर्क किया. उसने मदद के बहाने उनसे जान पहचान बनाई. उसने पीड़ितों से कहा कि वो उनके जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा.

Advertisement
Twitter Killer Takahiro Shiraishi
साल 2017 में एक पुलिस स्टेशन से बाहर निकलता ट्विटर किलर. (फाइल फोटो: AP)
pic
रवि सुमन
27 जून 2025 (Published: 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शायद ही कोई सोच पाए कि सोशल मीडिया पर अपने दुख साझा करने के कारण उसकी हत्या की जा सकती है. ऐसे कई लोग थे जिन्होंने ट्विटर (अब एक्स) जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में जीवन के प्रति निराशा दिखाई. उनके पोस्ट सुसाइडल थे. यानी कि उनकी लिखावट से ये महसूस होता कि उन्हें मदद की जरूरत है. अन्यथा वो आत्महत्या के लिए प्रेरित हो सकते हैं. इसी का फायदा उठाया, एक हत्यारे (Twitter Killer) ने. उसने ऐसे पोस्ट लिखने वाली आठ महिलाओं की हत्या कर दी. इसके अलावा उसने एक पीड़िता के प्रेमी को भी मार डाला.

Twitter Killer को फांसी

जापान के इस हत्यारे को ‘ट्विटर किलर’ के नाम से जाना जाता है. उसका असली नाम ताकाहिरो शिराइशी है. जिन पोस्ट में मदद की गुहार लगाई गई थी, उसी का सहारा लेकर उसने लोगों की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने शवों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.

ये हत्याएं साल 2017 में की गई थीं. साल 2020 में उसे फांसी की सजा सुनाई गई. 27 जून, 2025 को शिराइशी को उसके किए की सजा दी गई. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे फांसी पर लटका दिया गया है.

जापान के न्याय मंत्रालय ने इस जानकारी की पुष्टि की है. साल 2022 के बाद जापान में पहली बार किसी को फांसी की सजा दी गई है. शिराइशी को टोक्यो डिटेंशन हाउस में कड़ी गोपनीयता के साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. उसके मरने के बाद अधिकारियों ने ये जानकारी सार्वजनिक की.

टुकड़ों में बंटे 9 शव एक साथ मिले

टोक्यो के पास एक अपार्टमेंट में पुलिस को एक साथ नौ शवों के अवशेष मिले थे. इस घटना को लेकर इलाके में भय फैल गया था. क्योंकि हत्या के बाद शवों के साथ भी क्रूरता की गई थी. जिस अपार्टमेंट से शव बरामद हुए, शिराइशी भी वहीं रहता था. आठ महिलाओं और एक पुरुष के शवों को एक कोल्ड स्टोरेज कंटेनर में छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रखा गया था.

जांच अधिकारियों को पता चला कि अधिकतर पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर सुसाइडल पोस्ट लिखे थे. शिराइशी ने ट्विटर के जरिए उनसे संपर्क किया. उसने मदद के बहाने उनसे जान पहचान बनाई. उसने पीड़ितों से कहा कि वो उनके जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा. फिर एक-एक करके सबको बहला-फुसलाया और उनका रेप किया. इसके बाद उसने आठ महिलाओं की हत्या कर दी. 

एक पीड़िता के प्रेमी को शिराइशी के बारे में पता चल गया था. गवाह को मिटाने के लिए ‘ट्विटर किलर’ ने उसकी भी जान ले ली.

ये भी पढ़ें: जेल से फरार सीरियल किलर 'डॉक्टर डेथ' पकड़ा गया, टैक्सी ड्राइवरों को मारकर मगरमच्छों वाले नहर में फेंक देता था

जापान में मौत की सजा

जापान उन देशों में से है जहां अब भी मौत की सजा दी जाती है. आम तौर पर मृत्युदंड के लिए फांसी पर लटकाया जाता है और ये गोपनीय तरीके से किया जाता है. फांसी से पहले आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है. यहां तक कि कैदी को भी नहीं बताया जाता कि उसे मौत की सजा दी जानी है.

वीडियो: सीरियल किलर राजा कोलंदर को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, ये कहानी रूह कंपा देगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement