The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • japan envoy to india Keiichi Ono tried litti chokha in bihar post on x

'गजब स्वाद बा', लिट्टी चोखा खाकर खुशी से बोल उठे जापान के राजदूत

Japanese Ambassador Keiichi Ono बिहार के दौरे पर थे. यहां उन्होंने लिट्टी-चोखा की भोजपुरी में तारीफ की.

Advertisement
japan envoy to india Keiichi Ono tried litti chokha in bihar post on x
लिट्टी-चोखा खाते जापानी राजदूत (PHOTO-X)
pic
मानस राज
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 09:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो (Japanese Ambassador Keiichi Ono) ने बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा (Keiichi Ono eating Litti-Chokha) का लुत्फ उठाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने अनुभव को सिर्फ एक ही वाक्य में बयां किया, 'गजब स्वाद बा'. एक्स पर अब वायरल हो चुके एक पोस्ट में राजदूत ओनो ने अपना अनुभव साझा किया है. राजदूत ओनो इस समय बिहार के दौरे पर हैं. लिट्टी-चोखा खाते हुए उन्होंने इस पारंपरिक डिश को 'विश्व प्रसिद्ध' बताया. एंबेसडर ने बताया कि वे काफी समय से इसे आजमाने का इंतजार कर रहे थे. अपना अनुभव सांझा करत हुए राजदूत ने भोजपुरी में रिएक्शन दिया जिससे इंटरनेट पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

उन्होंने एक्स पर लिखा,

नमस्ते बिहार, आखिरकार पूरी दुनिया में मशहूर लिट्टी-चोखा ट्राई करने का मौका मिला. गजब स्वाद बा.

लेकिन ऐसा नहीं है कि जापानी राजदूत सिर्फ लिट्टी-चोखा खाने बिहार गए थे. एक्स पर एक अलग पोस्ट में ओनो ने कहा कि उन्होंने जापान पर्यटन एजेंसी के कमिश्नर के साथ बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग सुधार परियोजना का दौरा किया है. भारत में जापान सरकार नेशनल हाईवे परियोजनाा में सहयोग कर रही है. इस सहयोग से बिहार में नेशनल हाईवे का काम किया जा रहा है. यही वजह है कि राजदूत बिहार गए थे. एक्स पर किए गए पोस्ट के मुताबिक जिस प्रोजेक्ट का दौरा करने राजदूत गए थे, वो पटना-गया-डोभी हाईवे है. इसपर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा

जापान पर्यटन एजेंसी के कमिश्नर के साथ मैंने जापान सरकार द्वारा दिए गए फंड से बने बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग सुधार परियोजना का दौरा किया. इस परियोजना से राज्य के भीतर यात्रा के समय में काफी कमी आएगी तथा राज्य के पर्यटन और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है.

ओनो को अक्टूबर 2024 में हिरोशी सुजुकी की जगह भारत में जापान का राजदूत नियुक्त किया गया. ओनो एक अनुभवी राजनयिक रहे हैं. उन्होंने पहले जापान के विदेशी मामलों के वरिष्ठ उप मंत्री के रूप में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने जापान के G7 शेरपा की भूमिका भी निभाई है. 2023 में हिरोशिमा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान भी ओनो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

(यह भी पढ़ें: एक बैक्टीरिया की मदद से जापान वालों ने ऐसी तलवार बना दी जो बंदूक की गोली को भी बीच से फाड़ दे!)

वीडियो: सोशल लिस्ट : मच्छर मार, Notebook में चिपकाया, लड़की का ये शौक वायरल, इंस्टाग्राम कॉमेंट्स में जस्टिस की मांग

Advertisement