The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jammu kashmir police personnel died in kathua terrorist attack

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया था. इसमें सेना, BSF और CRPF की टीम शामिल थी. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए.

Advertisement
jammu kashmir police personnel died in kathua terrorist attack
जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों की मुठभेड़ में तीन जवानों की मौत हो गई. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
27 मार्च 2025 (Published: 12:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इस दौरान 3 जवानों की भी मौत हो गई. पुलिस ने 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ आतंकियों की मदद करने का आरोप है.

27 मार्च की सुबह से राजबाग के घाटी जूथाना क्षेत्र में जखोले गांव में मुठभेड़ चल रही थी. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए. बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया था. इसमें सेना, BSF और CRPF की टीम शामिल थी. मुठभेड़ में पहले 5 अधिकारी घायल हो गए थे. बाद में खबर आई कि इनमें से तीन जवान शहीद हो गए हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस या सुरक्षाबलों की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों ने बताया है कि मारे गए पुलिसवालों में से एक सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा कि हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से करीब आधा दर्जन आतंकियों का एक समूह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके आया है. इस समूह को सबसे पहले 23 मार्च यानी रविवार की शाम को एक स्थानीय कपल गणेश और उनकी पत्नी ज्योति ने सनियाल गांव के जंगलों में देखा. यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर हमले, पहचान पत्र देखकर लोगों को गोलियों से भून दिया

रिपोर्ट के मुताबिक, इन पर आतंकियों की मदद करने का शक है. इन लोगों का पहले भी आतंकियों को सीमा पार करने में मदद करने का रिकॉर्ड रहा है. इनमें से कई लोगों को साल 2024 में भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पिछले 5 दिनों से सुरक्षा बल और पुलिस, जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नलिन प्रभात की अगुआई में हीरानगर सेक्टर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.

वीडियो: घर में घुसे गाय-सांड, पटाखे-डंडे हुए फेल, बचने के लिए अलमारी में बंद हुई महिला

Advertisement