जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत
हादसे के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. शुरुआत में चार जवानों के शव बरामद हुए थे, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 बताई गई.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक भयानक हादसा हुआ. सेना का एक वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सेना के कम से कम 10 जवानों की मौत की खबर है. दुर्घटना में 7 अन्य घायल हो गए. ये हादसा डोडा के भद्रवाह इलाके में हुआ है.
अधिकारियों के मुताबिक, सेना के वाहन में कुल 17 जवान सवार थे. वे एक ऊंचाई पर स्थित पोस्ट की तरफ जा रहे थे. रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी भद्रवाह-चंबा इंटर स्टेट सड़क पर खन्नी टॉप के पास गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. शुरुआत में चार जवानों के शव बरामद हुए थे, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 बताई गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इस दुखद घटना पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी. उनके ऑफिस की तरफ से X पर लिखा गया
इस गहरे दुख की घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है. 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. सीनियर अधिकारियों को सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं.
खबर अपडेट हो रही है…
वीडियो: जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, चश्मदीद ने क्या बताया?

.webp?width=60)

