The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • James Bond Story Got Real, Bla...

जेम्स बॉन्ड वाली खुफिया एजेंसी MI6 को सच में मिल गई 'M', पहली बार महिला बनी प्रमुख

Blaise Metreweli साल के आख़िर में यह पद संभालेंगी. वह मौजूदा MI6 प्रमुख रिचर्ड मुर (Richard Moore) की जगह लेंगी. मूर 2020 से एजेंसी का नेतृत्व कर रहे हैं. मेट्रेवेली 47 साल की हैं और फिलहाल MI6 के 'Q' सेक्शन की कमान संभाल रही हैं. यह सेक्शन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की देखरेख करता है.

Advertisement
James Bond Story Got Real, Blaise Metreweli Made First Woman Chief Of MI6
बॉन्ड के रोल में डेनियल क्रेग और उनकी चीफ डेन्च एम. मेट्रेवेली (राइट).
pic
रिदम कुमार
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 09:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जेम्स बॉन्ड (James Bond) के फैन हैं तो MI6 के बारे में जानते ही होंगे. MI6 ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी है. जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की फिल्मों में इस एजेंसी की प्रमुख एक महिला है जिसे ‘M’ कहा जाता है. एक्ट्रेस डेम जूडी डेंच (Judi Dench) ने ये किरदार बहुत शानदार तरीके से निभाया है. लेकिन हकीकत में 116 सालों के इतिहास में कभी कोई महिला MI6 की चीफ नहीं रही. ये काम अब जाकर हुआ है. ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI6 की कमान एक महिला को सौंपी गई है. यह सच में फिल्म की कहानी के सच होने जैसा है. ब्लेज़ मेट्रेवेली (Blaise Metreweli) को MI6 के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है.

कौन हैं Blaise Metreweli?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लेज मेट्रेवेली साल के आख़िर में यह पद संभालेंगी. वह मौजूदा MI6 प्रमुख रिचर्ड मुर (Richard Moore) की जगह लेंगी. मूर 2020 से एजेंसी का नेतृत्व कर रहे हैं. मेट्रेवेली 47 साल की हैं और फिलहाल MI6 के 'Q' सेक्शन की कमान संभाल रही हैं. यह सेक्शन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की देखरेख करता है. 

मेट्रेवेली ने 1999 में MI6 के साथ अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने MI6 के साथ-साथ MI5 और UK की डोमेस्टिक खुफिया एजेंसी में भी अलग-अलग पदों पर काम किया है. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से Social Anthropology की पढ़ाई कर चुकीं मेट्रेवेली ने अपने करियर का ज़्यादातर समय मिडल ईस्ट और यूरोप में बिताया है.

यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने उनको MI6 प्रमुख नियुक्त करते हुए कहा,

ब्लेज़ मेट्रेवेली की ऐतिहासिक नियुक्ति ऐसे वक्त में हो रही है जब हमारी खुफिया सर्विस का काम पहले से कहीं ज़्यादा अहम हो गया है. UK ऐसे ख़तरों का सामना कर रहा है जो पहले नहीं थे. फिर चाहे वे हमलावर हों, जो अपने जासूसी जहाज़ हमारे पानी में भेजते हैं या ऐसे हैकर हों जिनकी हाईटेक साइबर साजिशें हमारी पब्लिक सर्विस को बाधित कर रही हैं.

वहीं, अपनी नियुक्ति पर मेट्रेवेली ने कहा,

इस पद पर नियुक्ति और एजेंसी का नेतृत्व करना गर्व और सम्मान की बात है. MI6 ब्रिटिश लोगों को सुरक्षित रखने और विदेश में UK के हितों को बढ़ावा देने में MI5 और GCHQ के साथ अहम भूमिका निभाती है. मैं MI6 के अधिकारियों और एजेंटों के साथ मिलकर उस काम को जारी रखने के लिए काफी उत्सुक हूं.

बता दें कि MI6 डोमेस्टिक एजेंसी MI5 और डिजिटल सर्विलांस बॉडी GCHQ के साथ मिलकर काम करती है. MI6 में इससे पहले कभी किसी महिला को चीफ नहीं बनाया गया था. हालांकि MI5 और GCHQ की कमान महिला को सौंपी जा चुकी है. MI5 चीफ के तौर पर स्टेला रिमिंगटन (Stella Rimington) और एलिजा मैनिंगहैम (Eliza Manningham) काम कर चुकी हैं, जबकि ऐनी कीस्ट-बटलर (Anne Keast-Butler) GCHQ को लीड किया था.

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की 'दी राजा साब' का टीज़र आया, इस हॉरर-कॉमेडी को देख जनता भारी निराश हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement