The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jama Masjid puts board of wome...

जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री बैन का नोटिस लगाया, फिर कहा- गड़बड़ हो गई

नोटिस लगाने के बाद मस्जिद प्रशासन की तरफ से कहा गया कि लड़कियां यहां आकर गलत हरकतें करती हैं, लड़कों को टाइम देती हैं.

Advertisement
Jama masjid authorities put board of women entry ban, people criticized the step. Later accepted mistake.
जामा मस्जिद में लगाया गया नोटिस (फोटो- ANI)
pic
अंशुल सिंह
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की ऐतहासिक जामा मस्जिद से आज एक खबर आई. आज सुबह से जामा मस्जिद के बाहर लगे एक छोटे से बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस बोर्ड पर लिखा है-

जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखिला मना है. दफ्तर जामा मस्जिद, दिल्ली.

बोर्ड पर उर्दू और हिंदी, दो भाषाओं का इस्तेमाल हुआ है और आखिर में एक ई-मेल भी लिखा हुआ है. मामले ने जब तूल पकड़ा तो जामा मस्जिद प्रशासन का बयान आया. मस्जिद के PRO सबीउल्लाह खान ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,

“महिलाओं पर रोक नहीं लगाई गई है. जो अकेली लड़की यहां आती हैं, लड़कों को टाइम देती हैं. यहां आकर गलत हरकतें करती हैं, वीडियोज़ बनाई जाती हैं. सिर्फ उस चीज को रोकने के लिए इस पर पाबंदी लगाई गई है. अगर आप अभी चारों तरफ देखें तो पाएंगे कि यहां महिलाएं मौजूद हैं. आप फैमिली के साथ आएं तो कोई पाबंदी नहीं है, शादीशुदा लोग आएं तो कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन किसी को टाइम देकर यहां आना, मीटिंग पॉइंट बना लेना, पार्क समझ लेना, टिक टॉक वीडियो बनाना, डांस करना, ये किसी भी धर्म स्थल के लिए ठीक नहीं है. चाहे वो मस्जिद हो, मंदिर हो, गुरुद्वारा हो. किसी भी धर्म स्थल का प्रोटोकॉल पालन करना जरूरी है. हमारा पाबंदी लगाने का यही मकसद है कि मस्जिद इबादत के लिए है और इसका इस्तेमाल सिर्फ इबादत के लिए होना चाहिए.”

इधर, मस्जिद प्रशासन के इस फैसले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा,

“आज दिल्ली की जामा मस्जिद में शाही इमाम ने एक बोर्ड लगा दिया है कि अब से महिलाओं की एंट्री जामा मस्जिद के अंदर पूरी तरीके से बैन है. ये शर्मनाक है और सीधे-सीधे एक गैर-संवैधानिक हरकत है. इन्हें क्या लगता है कि ये देश भारत नहीं है? ये देश ईरान है? महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करेंगे और सोचते हैं कि कोई कुछ नहीं कहेगा? जितना हक एक पुरुष का इबादत करने का है, उतना ही हक एक महिला का भी इबादत करने का है. कोई भी संविधान के ऊपर नहीं है. इस तालिबानी हरकत के लिए दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम को हमने नोटिस जारी किया है. ये जो बैन इन्होंने लगाया है, इसको हर हाल में हटवाकर रहेंगे."

इतना विरोधा होने का बाद जामा मस्जिद से जुड़े जनरल सेक्रेटरी का बयान भी सामने आया. जामा मस्जिद RWA के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सलमान ने इंडिया टुडे को बताया कि बोर्ड लगाने में गड़बड़ी हुई है. इसको लेकर हम शाही इमाम से बात करेंगे और इसे सुधारा जाएगा.  

(नोट- इस खबर को लिखने में हमारे साथी प्रशांत ने भी मदद की है.)

वीडियो- ज़ाकिर खान और भुवन बाम से मिले सौरभ द्विवेदी तो ठहाके लगते रहे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement