The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Israel Vs Iran: Spokesperson f...

'बहुत भारी कीमत चुकानी होगी... ', नेतन्याहू के हमले के बाद ईरान की इजरायल और अमेरिका को धमकी

Israel Attack Iran: ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के सशस्त्र बल तैयार हैं. जल्द ही जवाबी हमले करेंगे. दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमले की निंदा की है.

Advertisement
Israel Vs Iran: Spokesperson for Iranian Armed Forces Declared Zionist enemy, Says US will pay a very heavy price
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल शेकरची और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई. (फोटो- X/AP)
pic
रिदम कुमार
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 11:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इज़रायल (Israel) के ईरान (Iran) पर हमले के बाद ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल शेकरची (Gen. Shekarchi) का बयान सामने आया है. उन्होंने इज़रायल और अमेरिका को इस हमले की बहुत भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ईरान ज़ायोनी (इज़रायल) शासन के खिलाफ ज़ोरदार जवाब देगा. शेकरची ने आरोप लगाया कि इज़रायल ने ईरान में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने भी हमले की निंदा की है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल शेकरची ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि इज़रायल और अमेरिका को एक ज़ोरदार तमाचा मिलेगा. ईरान के सशस्त्र बल तैयार हैं. जल्द ही जवाबी हमले करेंगे. दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल शेकरची ने कहा,

दुश्मन शत्रुतापूर्ण हरकतें कर रहा है. मैं ईरानी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे चिंता न करें. ज़ायोनी दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन से यह कार्रवाई की. रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. सशस्त्र बल 100 फीसदी तैयार हैं. कड़ा जवाब देंगे.

प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि देश के अंदर चिंता का कोई कारण नहीं है. दुश्मन गलत सूचना फैला रहा है. लोगों को सिर्फ नेशनल मीडिया से मिलने वाली ऑफिशियल सूचनाओं पर भरोसा करना चाहिए.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 

आज सुबह हमारे देश (ईरान) में एक बड़ा हमला हुआ. जायोनिस्ट शासन ने हमारे नागरिक इलाकों पर हमला किया है. इससे साफ हो गया है कि उनका इरादा बुरा था. हम इसका कड़ा बदला लेंगे. ईरान की सेना इस हमले की अनदेखा नहीं करेगी और हमलावरों को सज़ा मिलेगी.

Iran Supreme Leader
अयातुल्ला अली खामेनेई की X पोस्ट. (स्क्रीनग्रैब)

उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में कुछ कमांडर और वैज्ञानिक शहीद हो गए हैं. लेकिन उनके साथियों ने यह तय किया है कि वे अपने काम को बिना रुके आगे बढ़ाएंगे. 

13 जून को इज़रायल ने ईरान पर एयरस्टाइक की. इसे उसने ‘Operation Rising Lion’ का नाम दिया है. इज़रायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अटैक किया है. एयरस्टाइक के बाद ईरान की राजधानी तेहरान के नॉर्थ-ईस्ट में विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी. 

अमेरिका ने इज़रायल के हमलों से किनारा किया है. उधर, ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानें सस्पेंड कर दी गई हैं. हमले में ईरान के टॉप मिलिट्री अधिकारियों की मौत की ख़बर है.

इजरायल-ईरान हमले पर भारत

इज़रायल और ईरान के बीच तनाव को लेकर भारत ने बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने 13 जून को कहा कि ईरान और इज़रायल के बीच तनाव को लेकर हम चिंतित हैं. परमाणु ठिकानों पर हमले समेत तमाम स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है. 

भारत ने दोनों पक्षों से किसी भी तरह के आक्रामक कदम से बचने की अपील की. मामले को बातचीत और कूटनीति से सुलझाने पर ज़ोर दिया है. साथ ही कहा कि भारत के दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं. वह हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि दोनों देशों में हमारे मिशन वहां रहने वाले भारतीयों से संपर्क में हैं. दोनों देशों में मौजूद सभी भारतीयों को सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और मिशन की गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी है.

वीडियो: अहदाबाद प्लेन क्रैश के बाद घटनास्थल पर क्या दिखा? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement