The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel launch massive air strike on gaza strip after two months ceasefire

इजरायल का गाजा पर बड़ा हमला, 200 लोगों की मौत, हमास बोला- इजरायली बंधकों की जान खतरे में

लगभग दो महीनों के सीजफायर के बाद Israel ने एक बार फिर से गाजा पर एयर स्ट्राइक किया है. इस हमले में कम से कम 200 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस अटैक ने 17 महीनों से चल रहे इजरायल हमास युद्ध के फिर से शुरू होने की संभावना को बढ़ा दिया है, जिसमें अब तक 48 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
israel gaza attack benjamin netanyahu hamas
इजरायल ने फिर से गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक किया है. (AP)
pic
आनंद कुमार
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 11:20 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल (Israel Airstrike) ने 18 मार्च की सुबह गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. 19 जनवरी को हुई सीजफायर के बाद ये इजरायल की ओर से सबसे बड़ा हमला है. इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया कि उसने हमास के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया है. गाजा (Gaza) के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 200 लोगों की मौत हुई है. मध्य गाजा के अल-अक्सा शहीद हॉस्पिटल में स्थित मंत्रालय के प्रवक्ता खलील देगरान ने ये आंकड़े उपलब्ध कराए हैं. 

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सीजफायर को आगे बढ़ाने के लिए हो रही बातचीत में ठहराव आने के चलते हमलों का आदेश दिया. इजरायली अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यह ओपन एंडेड ऑपरेशन था. और अभी इसके आगे जारी रहने की भी उम्मीद है.

नेतन्याहू के ऑफिस ने बताया कि इजरायल अब अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इजरायल के इस सरप्राइज अटैक ने पवित्र रमजान के महीने के दौरान चल रहे शांति के दौर को भंग कर दिया है. इस अटैक ने 17 महीनों से चल रहे इजरायल हमास युद्ध के फिर से शुरू होने की संभावना को बढ़ा दिया है, जिसमें अब तक 48 हजार लोगों की जान जा चुकी है. और गाजा को भारी क्षति पहुंची है. 

इस हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिनके अभी जिंदा होने की उम्मीद जताई जा रही है. हमास ने एक बयान जारी कर इजरायल के हमले को 'बिना किसी उकसावे के की जाने वाली कार्रवाई' बताते हुए निंदा की है. और कहा कि इस हमले ने इजरायली बंधकों की जान को खतरे में डाल दिया है.

अमेरिका की ओर से इस हमले को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन वीकेंड में मिस्र और कतर के साथ मध्यस्थता की कोशिशों का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने चेतावनी दी थी,

 हमास को तुरंत जीवित बंधकों को रिहा करना चाहिए या फिर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

एक इजरायली अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इस अभियान के बारे में बताया, 

 इजरायल हमास की सेना, नेताओं और बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहा है. और हवाई हमलों से आगे बढ़कर सैन्य अभियान के विस्तार की योजना बना रहा है. 

अधिकारी ने हमास पर फिर से हमला करने और नए हमले करने की योजना बनाने का आरोप लगाया. संघर्ष विराम लागू होने के बाद हाल के हफ्तों में हमास के लड़ाके और सुरक्षा बल सड़कों पर वापस आ गए थे. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा,

 अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो गाजा में नरक के द्वार खुल जाएंगे. कैट्ज ने कहा कि जब तक हमारे सभी बंधक घर नहीं लौट जाते और हम अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते तब तक लड़ाई नहीं रोकेंगे.

सीजफायर के दूसरे फेज में रुकी वार्ता

इजरायल और हमास के बीच हुए Ceasefire समझौते के दो महीने बाद ये हमले हुए. बीते छह सप्ताह के दौरान हमास ने Ceasefire के पहले फेज में लगभग 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में लगभग तीन दर्जन बंधकों को रिहा किया. लेकिन दो हफ्ते पहले सीजफायर खत्म होने के बाद से दोनो पक्ष दूसरे फेज में आगे बढ़ने के तरीके पर सहमत नहीं हो पाए हैं, जिसका टार्गेट लगभग बाकी बचे 60 इजरायली बंधकों को रिहा करना और युद्ध को पूरी तरह समाप्त करना है.

हमास ने युद्ध को समाप्त करने और बाकी बचे बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायली सैनिकों की पूर्ण वापसी की मांग की है. वहीं इजरायल का कहना है कि जब तक हमास की शासन और सैन्य क्षमताएं खत्म नहीं हो जाती और सभी बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता, तब तक वह युद्ध नहीं खत्म करेगा.

वीडियो: दुनियादारी: क्या इजरायल ईरान पर हमला करने वाला है?

Advertisement

Advertisement

()