The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Israel Katz claims his country wanted to kill iran supreme leader Ayatollah Ali Khamenei

'मौका नहीं मिला, नहीं तो मार देते खामनेई को भी', इजरायल के विदेश मंत्री ने अब बताया पूरा प्लान

Israel के रक्षा मंत्री Katz ने दावा किया कि उनकी योजना ईरान के सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei की हत्या करने की थी. उन्होंने कहा कि ये बात खामनेई को भी पता थी.

Advertisement
Ayatollah Ali Khamenei Israel Katz iran israel
कैट्ज (बाएं) ने दावा किया कि मौका मिलता तो खामनेई (दाएं) को मार देते. (Reuters)
pic
आनंद कुमार
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 09:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज (Israel Katz) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) की हत्या की योजना बनाई थी. लेकिन उसे अंजाम देने का अवसर नहीं मिल पाया.

इजरायल कैट्ज ने चैनल 13 को दिए गए इंटरव्यू में बताया, 

अगर खामनेई हमारी पहुंच में होते तो हम उन्हें मार गिराते. हम उनको खत्म करना चाहते थे. लेकिन हमें ऐसा कोई ऑपरेशनल मौका नहीं मिला.

कैट्ज ने इस इंटरव्यू में उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि डॉनल्ड ट्रंप ने खामनेई की हत्या पर वीटो लगा दिया था. उन्होंने कहा कि इजरायल को खामनेई की हत्या के लिए अमेरिका से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी.

इजरायल कैट्ज ने दावा किया कि खामनेई को पता था कि उनकी हत्या की कोशिश की जा रही है, इसलिए वह अंडरग्राउंड हो गए थे. इजरायली विदेश मंत्री ने आगे दावा किया कि खामनेई ने उन कमांडर्स से संपर्क तोड़ लिया था जिन्होंने 13 जून को इजरायली हमलों में मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के नेताओं की जगह ली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामनेई अपने परिवार के साथ तेहरान के एक भूमिगत बंकर में छिपे हुए हैं. इस बंकर में उनके बेटे मोजतबा खामनेई भी हैं. बताया जा रहा है कि 13 जून को शुरू हुए इजरायली हवाई हमले के बाद उन्होंने बंकर में शरण ली थी.

उधर खामनेई ने क्या कहा?

13 जून को इजरायल और ईरान का टकराव शुरू हुआ था. इसके बाद से पहली बार 19 जून को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई सार्वजनिक रूप से सामने आए. ईरान के सरकारी टीवी के जरिए एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने दावा किया,

 कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले के जरिए ईरान ने 'अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा' है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे उकसाया गया तो ईरान और भी तगड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा.

86 साल के खामनेई ने 10 मिनट के भाषण में इजरायल और अमेरिका दोनों को निशाने पर लिया. उन्होंने बताया कि इस युद्ध से अमेरिका को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के उन दावों को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने ईरान की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. 

वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी बमबारी में ईरान का कितना नुक़सान हुआ?

Advertisement

Advertisement

()