The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel has eliminated Iran’s War-Time Chief of Staff, the regime’s top military commander

इजरायल ने पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर को मार गिराया

इजरायली एयर फोर्स (IAF) ने सटीक इंटीलिजेंस इनपुट के आधार पर Ali Shadmani को मारने का दावा किया है. पिछले पांच दिनों में यह दूसरा मौका है जब Israel ने Iran के टॉप मिलिट्री कमांडर को मार गिराया है.

Advertisement
israel iran ali shadmani netanyahu khamnei
इजरायल ने अली शादमानी को मार गिराने का दावा किया है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल (Israel) ने दावा किया है कि उसने ईरान (Iran) के वॉर-टाइम ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ अली शादमानी (Ali Shadmani) को मार गिराया है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सटीक इंटीलिजेंस इनपुट के आधार पर शादमानी को मारने का दावा किया है. पिछले पांच दिनों में यह दूसरा मौका है जब इजरायल ने ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर को मार गिराया है. अली शादमानी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार थे.

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेजर जनरल अली शादमानी ने लगभग चार दिनों तक ईरान के सेंट्रल हेडक्वार्टर खतम-अल अंबिया का नेतृत्व किया. इसे ईरान की आपातकालीन इमरजेंसी मिलिट्री कमांड के तौर पर भी जाना जाता है. शादमानी ने मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह ली थी, जोकि 13 जून को इजरायल के शुरुआती हमले में मारे गए थे.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि शादमानी को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर(IGRC) और ईरानी आर्म्ड फोर्स दोनों की कमान मिली थी. शादमानी के नेतृ्त्व वाली 'खतम-अल अंबिया' कॉम्बैट ऑपरेशन और दूसरे देशों पर हमले की योजना को मंजूरी देता है.

IDF ने आगे बताया कि इजरायल पर ईरान की जवाबी हमले की योजना बनाने में शादमानी की अहम भूमिका थी. अली शादमानी खतम अल अंबिया हेडक्वार्टर के डिप्टी और ईरान के आर्म्ड फोर्स में ऑपरेशन चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें - ईरान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कवायद शुरू, भारत सरकार का संदेश- "संपर्क करें, सुरक्षित रहें"

इजरायली हमले में ईरान के कई टॉप साइंटिस्ट्स और जनरल्स की भी मौत हो चुकी है. इन हमलों में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के कमांडर इन चीफ हुसैन सलामी, IRGC के खातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के चीफ घोलमाली रशीद, न्यूक्लियर साइंटिस्ट फेरेदून अब्बासी, न्यूक्लियर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अहमद रेजा जोलफागरी और अब्दुल हमीद मिनौचेहर और तेहरान में आजाद यूनिवर्सिटी के चीफ मोहम्मद मेहदी तेहरानची जैसे बड़े नामों की मौत हो चुकी है. 

वीडियो: दुनियादारी: ईरान-इज़रायल सैन्य संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ?

Advertisement