The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel hamas ceasefire president donald trump truth post says both agreed on prisoner exchange

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति, क्या काम कर गया डॉनल्ड ट्रंप का 'पीस प्लान'?

Hamas इस समझौते के तहत Israel के 20 जिंदा Hostage लौटाएगा. बदले में इजरायल 2 हजार Palestinian कैदियों को रिहा करेगा.

Advertisement
israel hamas ceasefire president donald trump truth post says both agreed on prisoner exchange
दो साल से चल रही जंग में हजारों फिलिस्तीनी मारे गए हैं (PHOTO-International Crisis Group)
pic
मानस राज
9 अक्तूबर 2025 (Published: 08:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो साल से लगातार जारी जंग और तबाही के बाद आखिरकार इजरायल और हमास के बीच सीजफायर (Israel-Hamas Ceasefire) पर सहमति बन गई है. 7 अक्टूबर 2023 को म्यूजिक फेस्टिवल में हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा पट्टी (Gaza War) पर हमले शुरू किए. हमास के इस हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे. जबकि 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. उसके बाद से ही ये जंग जारी है. नतीजा तो कुछ नहीं निकला, लेकिन गाजा में मानवीय हालात खराब जरूर हो गए. और अब 2 साल बाद सीजफायर पर बनी सहमति से उम्मीद है कि आने वाले समय में शांति बनी रहेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार सीजफायर के दौरान पहले फेज में कैदियों की अदला-बदली होगी. हमास इजरायल के 20 जिंदा बंधक लौटाएगा. बदले में इजरायल 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस डील से गाजा में चल रही जंग खत्म हो जाएगी. इजरायली सेना वापस जाएगी और मानवीय सहायता पहुंचेगी. इस मध्यस्थता में मिस्र का रोल सबसे अहम रहा. उसी की जमीन पर सीजफायर को लेकर सहमति बनी. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस डील की जानकारी देते हुए ट्रुथ पर लिखा

मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, और इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की ओर पहला कदम होगा. सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा. यह अरब और मुस्लिम जगत, इजरायल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है, और हम कतर, मिस्र और तुर्की के मध्यस्थों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना को संभव बनाने के लिए हमारे साथ काम किया. 

donald trump truth post
प्रेसिडेंट ट्रंप की ट्रुथ पोस्ट

ट्रंप ने घोषणा की है कि इजरायल और हमास बचे हुए इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. साथ ही इजरायल अपने सैनिकों को एक सहमत लाइन या यूं कहें कि एक तरह के बॉर्डर तक वापस बुलाने के लिए तैयार है. इसे ट्रंप की बड़ी सफलता भी कहा जा रह है क्योंकि दो साल से चल रहे इस युद्ध को लेकर कई बार अमेरिका की आलोचना भी हुई है. 

UN ने किया स्वागत

इस सीजफायर पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटिनियो गुटेरेस ने भी खुशी जाहिर की है उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए  लिखा

मैं प्रेसिडेंट ट्रंप के प्रस्ताव के आधार पर गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हुए समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं. मैं इस अत्यंत आवश्यक सफलता के लिए मध्यस्थता करने हेतु अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्की के कूटनीतिक प्रयासों की सराहना करता हूं. मैं सभी संबंधित पक्षों से समझौते की शर्तों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह करता हूं. सभी बंधकों को सम्मानजनक तरीके से रिहा किया जाना चाहिए. एक स्थायी युद्धविराम सुनिश्चित किया जाना चाहिए. लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए. गाजा में मानवीय आपूर्ति और आवश्यक वाणिज्यिक सामग्रियों का तत्काल और निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह पीड़ा समाप्त होनी चाहिए.

गुटेरेस ने कहा कि यूएन इस समझौते के पूर्ण कार्यान्वयन का समर्थन करेगा और निरंतर एवं सैद्धांतिक मानवीय राहत प्रदान करने में तेजी लाएगा, और हम गाजा में पुनर्वास और पुनर्निर्माण के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे.

वीडियो: कतर में हमास के लीडर्स को निशाना बनाने पर क्या बोले नेतन्याहू?

Advertisement

Advertisement

()