The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Israel Airstrike Palestinian Refugee Camp In Southern Lebanon 11 People Killed

लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप पर इजरायल की बड़ी एयरस्ट्राइक, 13 लोगों की मौत

Israel Airstrike on Palestinian Refugee Camp: हमला सैदा शहर के पास एक मस्जिद की पार्किंग में खड़ी एक कार पर ड्रोन से किया गया. हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
Israel Airstrike Palestinian Refugee Camp 11 People Killed
18 नवंबर को लेबनान के सैदा शहर में हमले के बाद घायल लोगों को अस्पताल लाया गया. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
19 नवंबर 2025 (Published: 11:11 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल ने हिज्बुल्ला के गढ़ लेबनान में मंगलवार, 18 नवंबर को बड़ी एयर स्ट्राइक की. यह हमला साउथ लेबनान में मौजूद फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप ऐन अल-हिलवे पर किया गया. इस हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. इजरायल-हिज्बुल्ला युद्ध में हुई पिछली लड़ाई के बाद इस हमले को सबसे घातक हमला बताया गया है.

लेबनान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि हमला सैदा शहर के पास एक मस्जिद की पार्किंग में खड़ी एक कार पर ड्रोन से किया गया. हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद घायल और मृतकों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इलाके में मौजूद हमास लड़ाकों ने पत्रकारों को घटनास्थल के पास जाने से रोक दिया.

इजरायल की सेना ने दावा किया कि उसने वहां मौजूद हमास के एक ट्रेनिंग कंपाउंड को निशाना बनाया था. यहां से इजरायल पर हमला करने की तैयारी की जा रही थी. सेना ने कहा कि जहां भी हमास मौजूद होगा, वे वहां कार्रवाई जारी रखेंगे. उधर, हमास ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमला एक स्पोर्ट्स प्लेग्राउंड पर हुआ था. उसने इस बात से इनकार किया कि यह कोई ट्रेनिंग कंपाउंड था.

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में इजरायल ने लेबनान में कई हवाई हमले किए हैं. इनमें हिज्बुल्ला और हमास के कई नेताओं की मौत हुई है. 2 जनवरी 2024 को बेरुत में हुए ड्रोन हमले में हमास के डिप्टी पॉलिटिकल हेड और ग्रुप के मिलिट्री विंग के फाउंडर सालेह अरोरी मारे गए थे.

वहीं, हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले में इजरायल में करीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया, जिसमें हजारों फिलिस्तीनियों की जान गई. 

2024 में सितंबर के अंत में इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष बढ़कर युद्ध में बदल गया. इसमें 4,000 से ज्यादा लोग लेबनान में और 127 लोग इजरायल में मारे गए. युद्ध नवंबर 2024 में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर के बाद खत्म हुआ. लेकिन सीजफायर के बावजूद इजरायल ने लेबनान में कई हमले किए हैं. 

वीडियो: इजरायल का Gaza पर हमला, Yemen में अमेरिका की एयरस्ट्राइक, Middle East में क्या हो रहा है?

Advertisement

Advertisement

()