The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ismail haniyeh killing iran su...

Iran ने की हमले की घोषणा, Israel भी तैयार, Hamas चीफ की हत्या के बाद बात बहुत आगे बढ़ गई है!

Ismail Haniyeh Assassination: Hamas के पॉलिटिकल चीफ Ismail Haniyeh की Iran में हत्या के बाद पूरे मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है. आशंका है कि Iran और Israel के बीच हालात बिगड़ सकते हैं.

Advertisement
ismail haniyeh killing iran supreme leader orders direct attack on israel
Iran के सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei के साथ Ismail Haniyeh. (फाइल फोटो: AP)
pic
मुरारी
1 अगस्त 2024 (Updated: 1 अगस्त 2024, 11:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई (Iran Supreme Leader) ने हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या (Ismail Haniyeh Killing) के बाद इजरायल पर 'सीधे हमले' का आदेश दिया है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरान के तीन अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है. इस्माइल हानिया की हत्या 31 जुलाई की सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में कर दी गई थी. हमास ने इस हत्या की जिम्मेदारी इजरायल पर डाली है. वहीं इजरायल (Iran Israel Tension) की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक बुलाई थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने इसी बैठक के दौरान इजरायल पर सीधे हमले का आदेश दिया. ऐसी बैठक असाधारण परिस्थितियों में बुलाई जाती है. इससे पहले अप्रैल में इस तरह की बैठक बुलाई गई थी, जब सीरिया में इजरायली हमले के चलते ईरान के दो शीर्ष सैन्य कमांडर्स की मौत हो गई थी.

इस बीच, इजरायल के मीडिया संस्थान चैनल 12 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इजरायल ने कूटनीतिक संपर्कों के जरिए ईरान को चेतावनी दे दी है. इजरायल की तरफ से कहा गया है कि अगर ईरान या उसके सहयोगी इजरायल के ऊपर किसी भी तरह का हमला करते हैं, तो इजरायल युद्ध लड़ने के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़ें- इस आदमी की हत्या के चलते पूरे मिडिल ईस्ट में आग लग जाएगी!

दरअसल, इस्लामिक जगत के देशों ने इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की है. कई ने तो सीधे-सीधे इजरायल पर निशाना साधा है. वहीं, इजरायल की नेतन्याहू सरकार के मंत्रियों ने इस हत्या पर खुशी जाहिर की है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या के बाद मध्य पूर्व में हालात और बिगड़ सकते हैं. वहीं इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध भी और लंबा खिंच सकता है. इस बीच बेंजामिन नेतन्याहू के एक बयान ने इन आशंकाओं को और बल दे दिया है.

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से नेतन्याहू ने कहा,

"हमारे खिलाफ अगर किसी भी तरह का हमला होता है तो हमला करने वाले को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी."

इधर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामेनेई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी हुआ है. जिसमें लिखा है कि बदला लेना हमारा कर्तव्य है. इजरायल ने हमारे घर में हमारे अतिथि की हत्या की है. इस तरह से वो अब कड़ी सजा भुगतने वाला है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या इज़रायल ने ईरान में हमास के सरगना को मारा? मिडिल ईस्ट में क्या हो रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement