The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Islamic State Chief Abu Bakr al-Baghdadi killed in US-led airstrikes in Syria: Reports

रमजान की मुबारक खबर, अमेरिकी हमले में मरा बगदादी

IS की मैगजीन अल अमाक के हवाले से खबर.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
14 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 09:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रमजान के महीने में इससे बढ़िया खबर नहीं हो सकती. IS का घटिया सरगना बगदादी मारा गया है. ये खबर यूं तो सूत्र न जाने कब से कह रहे थे. पर अब सूत्र नहीं, IS की मैगजीन अल अमाक भी बगदादी के रेस्ट इन जहन्नुम होने की बात कह रही है. अबु बकर अल बगदादी अमेरिकी हमले में मरा है. वहीं जहां उसने सारी मारकाट मचा रखी थी. सीरिया में. रक्का नाम की जगह है सीरिया में. IS का गढ़ है. वहीं अमेरिका ने उसे मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमाक में ये कहा गया कि बगदादी रविवार को अमेरिकी हमले में मारा गया. यानी रमजान के पांचवे रोज टिकट कट लिया बगदादी का. हालांकि बगदादी के मरने को लेकर अभी कुछ भी पूरी तरह के कंफर्म नहीं है. सब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है. बता दें कि अमेरिका समेत कई देशों को बगदादी की तलाश (जिंदा या मुर्दा) काफी वक्त से थी. लालच की लपकौरी देने के लिए बगदादी के सिर पर 170 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा गया था.

आई ऐम टेररिस्ट्स वाइफ, बट आई ऐम नॉट टेररिस्ट

दुनिया में नरक मचाने वाले 5 बड़े आतंकी संगठन

Advertisement