The Lallantop
Advertisement

ISIS का इंडिया पर दोतरफा हमले का प्लान!

बांग्लादेश के ISIS मुखिया ने बताया अपना प्लान. कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों तरफ से होगा हमला.

Advertisement
Img The Lallantop
14 अप्रैल 2016 (Updated: 13 अप्रैल 2016, 03:35 IST)
Updated: 13 अप्रैल 2016 03:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ISIS यानी इस्लामिक स्टेट का कहना है कि वो इंडिया पर पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों तरफ से हमला करेंगे. वो भी गुरिल्ला अटैक. ऐसा करके वो देश में आतंक और अराजकता फैलाना चाहते हैं. ऐसे तमाम दावे बांग्लादेश में ISIS चीफ शेख अबू इब्राहीम अल हनीफ़ ने कही हैं. अल हनीफ ने अपने ग्रुप की एक ऑनलाइन मैगजीन को इंटरव्यू दिया है. उसने कहा कि इस काम में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके तो काम करेंगे ही साथ ही इंडिया में पहले से मौजूद मुजाहिदीन भी उनकी मदद करेंगे. इस्लामिक स्टेट की डिक्शनरी में बांग्लादेश को बंगाल कहा जाता है. ISIS की नज़रों में बांग्लादेश उनके मकसद के लिए भौगोलिक रूप से एक बेहतरीन जगह है. उसकी पोज़ीशन ऐसी है कि वो इंडिया पर दोनों ओर से अटैक कर सकते हैं. ऐसा करके उन्हें अपने 'जिहाद' को ग्लोबल बनाने का मकसद आगे बढ़ेगा. अल हनीफ ने कहा है कि बांग्लादेश इंडिया के पूर्वी छोर पर है जबकि विलायत खुरासान उसके पश्चिम में है. ऐसे में बांग्लादेश में जिहाद के लिए स्ट्रॉन्ग बेस बना लेने से इंडिया को घेरा जा सकता है. साथ ही गुरिल्ला अटैक बड़ी ही आसानी से किए जा सकते हैं. जिससे देश में तवह्हुश यानी डर और अराजकता की स्थिति बन सकती है. अल हनीफ का कहना है कि वो इंडिया में घुस के पूरे देश को मुश्किरीनों, यानी वो जो अल्लाह में यकीन नहीं रखते, से आज़ाद करवा सकेंगे. उनके हिसाब से इस काम में उन्हें कई इलाकों को पाकिस्तानी और अफगानी हुकूमत से भी बचाना होगा.

thumbnail

Advertisement

Advertisement