एक बार फिर दोहराया जाएगा शाह बानो केस?
1985 में सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो के लिए इस्लाम के कानून के खिलाफ फैसला सुना दिया था. आज एक और मुसलमान औरत ट्रिपल तलाक का शिकार हो कोर्ट पहुंची है.
Advertisement

Symbolic Image. Source: Reuters
शायरा की मां फिरोजा बानो कहती हैं कि उन्हें डर था कि अगर शादी टूट गई तो परिवार की बदनामी होगी. "शायरा का पति हमेशा कहता कि वो तलाक़ ले लेगा. पर हम बहुत सीधे-साधे लोग हैं. अपनी बेटी की शादी को बचाए रखना चाहते थे.शायरा बीमार थी. अपने मायके गई हुई थी जो उत्तराखंड के काशीपुर में है. उसका कहना है कि उससे झूठ कहकर उसे एक डाक भेजी गई. उसके पति ने उसे फ़ोन कर कहा कि वो प्रॉपर्टी के कागज़ भेज रहा है. और शयारा को ये डाक रिसीव करनी ही पड़ेगी. शायर ने जब लिफाफा खोला तो पाया कि उसमें तलाकनामा है. और इस तरह 15 साल की शादी कुछ मिनटों में ख़त्म हो गई. शायरा ने सोशियोलॉजी में एमए किया है. लेकिन आज तक कभी नौकरी नहीं की. हमेशा अपने पति पर निर्भर रही. और तलाक के वक़्त उसे महज 16 हजार रूपये का मेहर दे कर टालना चाहा. जसके खिलाफ शायरा आज कोर्ट में जा पहुंची है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शायरा के खिलाफ इस्लाम के नियम तोड़ने के आरोप में केस फाइल कर दिया है इधर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य कमाल फारूकी का कहना है,
इस्लाम से कानून को एक केस के लिए नहीं तोड़ा जा सकता. आज तलाक़ के कानून में बदलाव मांग रहे हैं. कल कहेंगे प्रॉपर्टी के लिए बने कानून बदलो. ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.शायरा का केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग पड़ा है. और इधर ट्रिपल तलाक के खिलाफ चल रही मुहिम में 50 हजार दस्तखत हो चुके हैं. आने वाला समय शायरा के लिए मुश्किल हो सकता है. लेकिन इसी देश में एक शाह बानो भी हुई थी जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के इस्लाम के कानून को नजरअंदाज कर दिया था. पढ़िए: मुस्लिमों के ट्रिपल 'तलाक़' के खिलाफ उतरेगा RSS का मुस्लिम विंग