The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran state television announce...

ईरान-इजरायल ने जताई सीजफायर पर सहमति, आखिर में एक-दूसरे चेताना नहीं भूले

Donald Trump ने सुबह-सुबह एलान किया कि ईरान और इजरायल में सीजफायर हो गया है. हालांकि, इसके बाद इजरायल में ईरानी मिसाइल्स की हमले की खबरें आते रहीं. अब जाकर दोनों देशों ने सार्वजनिक तौर पर सीजफायर पर सहमति जता दी है.

Advertisement
Iran state television announces ceasefire between israel and iran
सीजफायर के बाद भी फायरिंग जारी है (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
24 जून 2025 (Published: 12:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान-इजरायल में युद्ध विराम हो गया है. ये एलान पुराना है और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का. लेकिन अब इस पर दोनों देशों ने मुहर लगा दी है. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने 24 जून की सुबह बताया कि इजरायल के साथ चल रहे युद्ध में संघर्ष विराम लागू हो गया है. ये एलान जब हुआ उससे कुछ मिनटों पहले ही इजरायल पर ईरान के मिसाइल दागे जाने की खबरें आ रही थीं. हालांकि, ईरान के एलान के बाद इजरायल ने भी सीजफायर की पुष्टि कर दी. वहीं, डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोनों देशों से सीजफायर पर कायम रहने की अपील की है. 

ईरान ने माना, सीजफायर हो गया

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ईरान में सरकारी टेलीविजन पर फ्लैश हुए एक ग्राफिक में संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी. लेकिन ईरान का कहना है कि उसने किसी दबाव में सीजफायर नहीं किया. सीजफायर से पहले आखिरी हमले को लेकर ईरान की मीडिया ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार हमला कर सीजफायर को मान लिया है.

इजरायल बोला- सीजफायर मंजूर, थैंक्यू ट्रंप

सीजफायर की पुष्टि इजरायल ने भी कर दी है. इजरायल का कहना है कि उसने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के सभी उद्देश्यों को हासिल कर लिया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने ट्रंप के सीजफायर प्लान को मंजूर कर लिया है. साथ ही ईरान को चेतावनी भी दी. नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अगर सीजफायर का उल्लंघन होता है तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा. नेतन्याहू ने इस जंग में साथ देने के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है. 

इससे पहले इजरायल की डिफेंस फोर्स ने दावा किया था कि राष्ट्रपति ट्रंप के तय किए गए समय से आधे घंटे पहले तक उस पर ईरान की ओर से मिसाइलें दागी गईं. और तो और, एसोसिएटेड प्रेस ने इजरायल के हवाले से बताया कि सीजफायर टाइम के 20 मिनट बाद भी मिसाइल्स आती रहीं. 

इजरायल में हुए मिसाइल अटैक्स के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले दल ने बीरशेबा में ब्लॉक्स की घेराबंदी कर दी. वो यह आकलन कर रहें हैं कि कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए हैं. जहां ईरान की मिसाइल गिरी थी, वहां आसपास की सड़कें कांच और मलबे से अटी पड़ी थीं, इमारतों की खिड़कियां उड़ गई थीं. मिसाइल हमले की घटना से घबराए लोग चिंतित होकर अपने टूटे मकानों के बाहर खड़े थे. 

एपी ने इजरायली इमरजेंसी सर्विस के हवाले से दावा किया कि बीरशेबा में हुए हमले में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं. इजरायल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि ईरान की ओर से की गई बमबारी के कारण उन्हें सभी यात्री विमानों के लिए एयर स्पेस बंद करना पड़ा. 

प्लीज, सीजफायर मान लो

24 जून को जब सीजफायर के बाद भी मिसाइलें चलती रहीं, तो प्रेसिडेंट ट्रंप को पोस्ट कर फिर से शांति की अपील करनी पड़ी. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि सीजफायर लागू हो चुका है. प्लीज इसका उल्लंघन न करें. 

लेटेस्ट अपडेट यही है कि दोनों पक्षों के सार्वजनिक बयान के बाद हमले की खबरें नहीं आई हैं. 

वीडियो: आखिर कैसे हुआ ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर? ट्रंप के दावों पर उठ रहे सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement