The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran may withdraw from NPT ami...

ईरान अब धड़ल्ले से परमाणु हथियार बनाएगा? NPT से बाहर आने की पूरी तैयारी

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन ने कहा कि ईरान का परमाणु हथियार बनाने का इरादा नहीं है. लेकिन वह परमाणु ऊर्जा और अनुसंधान के अपने अधिकार को आगे बढ़ाएगा.

Advertisement
Iran
इज़रायल से संर्घष के बीच ईरान का फैसला. (India Today)
pic
सौरभ
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 09:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान न्यूक्लियर नॉन-प्रोलिफरेशन ट्रीटी से बाहर आ सकता है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार 16 जून को कहा कि उनकी संसद परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से हटने के लिए एक विधेयक तैयार कर रही है. हालांकि, ईरान ने कहा कि वह सामूहिक विनाश के हथियार बनाने के खिलाफ है.

इससे पहले, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियन ने कहा कि ईरान का परमाणु हथियार बनाने का इरादा नहीं है. लेकिन वह परमाणु ऊर्जा और अनुसंधान के अपने अधिकार को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सामूहिक विनाश वाले हथियारों के खिलाफ धार्मिक आदेश को भी दोहराया.

NPT एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जिसका उद्देश्य परमाणु हथियारों और संबंधित तकनीकों के प्रसार को रोकना, शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के उपयोग में सहयोग को बढ़ावा देना और परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है.

ईरान NPT से अलग होने का कदम ऐसे समय में उठा रहा है, जब उसके और इजरायल के बीच सैन्य संघर्ष हर दिन के साथ बढ़ता दिख रहा है. इससे मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका गहरा रही है. इजरायल ने ईरान में सैन्य क्षेत्रों के पास रहने वाले आम लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. उसकी तरफ से कहा गया है कि ईरान में जिन जगहों को उन्होंने लक्ष्य बनाया है, उनकी लिस्ट लंबी है.

इजरायल और ईरान ने बीती रात भी एक दूसरे पर मिसाइल हमले जारी रखे. अंतरराष्ट्रीय युद्धविराम की अपीलों को नजरअंदाज करते हुए, यह लगातार तीसरा दिन था जब दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी रहा.

ईरान का परमाणु कार्यक्रम 2018 से तेजी से आगे बढ़ रहा है. तब अमेरिका ईरान की यूरेनियम संवर्धन क्षमता को सीमित करने वाले समझौते से हट गया था. यूरेनियम संवर्धन परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी है. ईरान का कहना है कि उसका कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, लेकिन इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के प्रमुख ने बार-बार चेतावनी दी है कि ईरान के पास इतना यूरेनियम है कि वह चाहे तो कई परमाणु बम बना सकता है.

वीडियो: तारीख: कौन थे अयातुल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी जिनकी इस्लामिक क्रांति ने ईरान का चरित्र बदल दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement