The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran Israel War Tehran will bu...

ईरान की अमेरिका, UK, फ्रांस को धमकी- 'इजरायल पर हमला करने से रोका अच्छा नहीं होगा'

Iran ने Israel पर चार बार में लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ज्यादातर मिसाइलें इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लीं. कुछ मिसाइलें सीधे रिहायशी इलाकों में गिरीं, जिससे तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो गई.

Advertisement
Iran Israel War, Israel Katz, Iran, Israel
इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है. (इंडिया टुडे)
pic
मौ. जिशान
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Iran-Israel War: ईरान ने अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को धमकी दी है. ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल पर तेहरान के हमलों को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया गया तो उनके ठिकानों और जहाजों को निशाना बनाया जा सकता है. दूसरी तरफ इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखे, तो तेहरान जल जाएगा. 

धमकियों का ये दौर उस वक्त चल रहा है जब इजरायल और ईरान एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. काट्ज ने कहा कि अगर ईरान के नेता अली खामेनेई ने मिसाइल हमले जारी रखे, तो ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

शुक्रवार, 13 जून को इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजरायल के अलग-अलग शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागी. इजरायली विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया पर ईरान शासन को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"अगर खामेनेई (अयातुल्ला अली खामेनेई) इजरायल के घरेलू मोर्चे पर मिसाइलें दागना जारी रखते हैं, तो तेहरान जल जाएगा. ईरानी तानाशाह अपने शासन को बचाए रखने के लिए तेहरान के नागरिकों को अपनी आपराधिक नीतियों का बंधक बना रहे हैं."

Israel Katz X Post
इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज का एक्स पोस्ट. (X @Israel_katz)

ईरान-इजरायल संघर्ष पर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) ने भी बयान जारी किया है. SCO ने ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा करते हुए कहा,

“एनर्जी और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर समेत नागरिकों को निशाना बनाने जैसी आक्रामक कार्रवाइयां, जिसके नतीजे में लोग मारे गए, अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन है. वे ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन करते हैं, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाते हैं, और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए गंभीर जोखिम पैदा करते हैं.”

SCO के बयान में आगे कहा गया कि इसके सदस्य देश ईरान के लोगों और सरकार के प्रति संवेदना जताते हैं. भारत भी SCO का सदस्य है, लेकिन भारत ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष पर भारत 13 जून 2025 को बताए अपने रुख पर कायम है. भारत ने दोनों देशों से तनाव कम करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर आने के लिए कहा है.

वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसके लिए पश्चिमी ईरान से तेहरान तक का हवाई रास्ता एकदम साफ है. इससे संकेत मिलता है कि इजरायल ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचाया है.

IDF ने यह भी दावा किया कि ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े कुल 9 सीनियर साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स को मार दिया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में एक इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ईरान ने चार बार में लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ज्यादातर मिसाइलें इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लीं. कुछ मिसाइलें सीधे रिहायशी इलाकों में गिरीं, जिससे तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत आमिर सईद इरावानी ने कहा कि शुक्रवार को इजरायल के हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे.

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान ने रात में जो हमले किए उनमें 7 इजरायली जवानों घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इजरायली सैन्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायल की वायु सेना (IAF) ने अभी तक ईरान के सभी परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं किया है, लेकिन कोशिश जारी रहेगी. अब तक IAF ने नतांज न्यूक्लियर फैसिलिटी 'काफी नुकसान' पहुंचाया गया है. IDF के अनुसार इस्फहान साइट के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया है. IAF ने अभी तक फोर्डो को निशाना नहीं बनाया गया है.

वीडियो: ईरान ने देर रात इजरायल पर किया मिसाइल हमला, पूरा देश मिसाइलों के निशानों पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement