The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran-Israel ceasefire Tension ...

सीजफायर उल्लंघन को लेकर इजरायल-ईरान फिर आमने-सामने, एक दूसरे को बता रहे 'झूठा'

Iran-Israel Ceasefire: इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया था कि ईरान ने सीजफायर का उल्लघंन किया और इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया. अब ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि इजरायल के दावे झूठ हैं.

Advertisement
Iran-Israel ceasefire Tension continues Israel orders attack on Tehran IDF
सीजफायर के बाद भी ईरान और इजरायल के बीच तनातनी जारी है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
24 जून 2025 (Published: 03:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सीजफायर का एलान किया. फिर ईरान और इजरायल ने सहमति भी जता दी. लेकिन दोनों देशों के बीच तनातनी अब भी जारी है. वजह है सीजफायर का उल्लंघन. इजरायली सेना (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने सीजफायर का उल्लघंन किया और इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया. इसके बाद इजरायल ने भी ईरान को ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने का आदेश दे दिया. अब ईरान ने इजरायल के सीजफायर उल्लंघन के दावे को ‘झूठा’ बताकर खारिज कर दिया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि उन्होंने इजरायली सेना को आदेश दिया है कि मंगलवार, 24 जून को हुए ईरान के मिसाइल हमले का मजबूती से जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा,

ईरान ने इजरायल की तरफ मिसाइलें दागकर सीजफायर का उल्लंघन किया. इजरायल किसी भी उल्लंघन का बलपूर्वक जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. मैंने IDF को निर्देश दिया है कि वे तेहरान में सरकारी संपत्तियों और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन जारी रखें.

हालांकि, ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि ईरान ने सीजफायर का उल्लघंन नहीं किया है और इजरायल के दावे झूठ हैं. 

आज सुबह जब डॉनल्ड ट्रंप ने सीजफायर का एलान किया था. तब तय हुआ था कि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे दोनों देश सीजफायर की शुरुआत करेंगे. पहले 12 घंटे ईरान को सीजफायर करना होगा. इस दौरान इजरायल कोई भी सीजफायर पर बने रहना होगा. फिर बारी इजरायल की आएगी. इस तरह से 24 घंटे बाद सीजफायर पूरी तरह से लागू हो जाएगा. 

हालांकि, इजरायल से जो जानकारियां सामने आईं. उससे साफ था कि ईरान की ओर से मिसाइल्स दागे गए. 24 जून की सुबह, IDF ने बताया था कि इजरायल में ईरान के हमलों की वजह से यरुशलम सहित कई शहरों में सायरन बजने लगे. यरुशलम में लोगों ने हमले से बचने के लिए एक सेंट्रल मार्केट के पास बने पार्किंग स्पेस में शरण ली. ईरान के हमलों में तीन इजरायली सैनिकों के मारे जाने की भी खबर आई.

ये भी पढ़ें: ईरान-इजरायल सीजफायर का एलान तो ट्रंप ने किया, मगर असल काम इस देश ने किया

लेकिन करीब साढ़े 9 बजे के आसपास पहले ईरान ने सीजफायर पर सहमति जताई. फिर इजरायल ने भी इस फैसले पर मुहर लगा दी. इसके बाद डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की. 

वीडियो: आखिर कैसे हुआ ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर? ट्रंप के दावों पर उठ रहे सवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement