The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran hit 1000 bed israeli hosp...

ईरान का इजरायल के हॉस्पिटल पर मिसाइल अटैक, 47 घायल, नेतन्याहू बोले- चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Israeli media ने attack के कुछ विजुअल्स शेयर किए हैं जिसमें हॉस्पिटल बिल्डिंग की खिड़कियां धमाके से उड़ती दिख रही है और अंदर से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही बिल्डिंग के अंदर अफरातफरी मची हुई है.

Advertisement
iran hit soroka hospital in israel netanyahu revenge
ईरान ने इजरायल के एक हॉस्पिटल पर हमला किया है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
19 जून 2025 (Published: 02:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान (Iran missile attack) ने 19 जून को इजरायल (Israel) के एक हॉस्पिटल पर मिसाइल हमला किया है. इस हमले में कम से कम 47 लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ईरान को इस हमले की भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जून की सुबह साउथ इजरायल में सोरोका मेडिकल सेंटर पर ईरान ने मिसाइल हमला किया है. इस हमले में हॉस्पिटल को काफी नुकसान पहुंचा है. इजरायली मीडिया ने कुछ विजुअल्स शेयर किए हैं जिसमें हॉस्पिटल बिल्डिंग की खिड़कियां धमाके से उड़ती दिख रही हैं और अंदर से घना काला धुआँ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही बिल्डिंग के अंदर अफरातफरी मची हुई है.

इजरायल के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने भी इस घटना का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इसमें हॉस्पिटल के कर्मचारी धुएं से भरे गलियारों से भागते हुए दिख रहे है, जबकि कांच के टुकड़े फर्श पर बिखरे पड़े हैं. टूटी हुई खिड़कियों, बेंचों और कुर्सियों का मलबा चारों तरफ बिखरा हुआ है. वीडियो में हॉस्पिटल के कर्मचारी और मरीज रोते और चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इजरायल के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट ‘स्टेट ऑफ इजरायल’ ने इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा, 

ईरानी रिजीम ने बैलिस्टिक मिसाइल से सोरोका हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. हम चुप नहीं बैठेंगे. अपने लोगों की रक्षा के लिए हमें जो भी करना होगा, हम वह करना जारी रखेंगे.  

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हॉस्पिटल पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, 

19 जून की सुबह ईरान के 'आतंकी तानाशाहों' ने बीरशेबा के सोरोका हॉस्पिटल और सेंट्रल इजरायल में नागरिक आबादी पर मिसाइल हमला किया है.

सोरोका हॉस्पिटल के अलावा ईरान ने तेल अवीव में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग समेत कई और इलाकों को निशाना बनाया. इस हमले में 16 लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें तेल अवीव के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोरोका हॉस्पिटल में एक हज़ार से ज़्यादा बेड हैं. यह हॉस्पिटल दक्षिणी इजरायल के लगभग 10 लाख लोगों को सर्विस देता है. इजरायल ने पहले से ही अपने हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर रखा गया है. इसके तहत अंडरग्राउंड पार्किंग को ट्रीटमेंट वार्ड में बदला गया.  गंभीर रूप से बीमार लोगों (खास तौर पर वेंटिलेटर पर रहने वाले मरीज) को सुरक्षा के लिहाज से अंडरग्राउंड शिफ्ट कर दिया गया.

वीडियो: ईरान से लड़ाई, डॉनल्ड ट्रंप और अयातुल्लाह पर इजरायल के एंबेसडर क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement