The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran embassy in india react on donald trump tarrif indirect messege to india

पहले एस जयशंकर से बात, फिर ईरान के दिल्ली दूतावास ने बिना नाम लिए भारत को अमेरिका से चेताया

ईरानी दूतावास ने भारत का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में अमेरिकी आक्रमकता के खिलाफ भारत से मुखर सहयोग की अपेक्षा की है. ईरानी दूतावास का ये पोस्ट भारतीय विदेश मंत्री S Jaishankar और उनके ईरानी समकक्ष सैयद अब्बास अराघची के बीच फोन पर बातचीत के बाद आया है.

Advertisement
iran india america donald trump tarrif s jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष सैयद अब्बास अराघची से फोन पर बात की है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
14 जनवरी 2026 (Published: 11:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत स्थित ईरानी दूतावास ने इस फैसले को एकतरफा कार्रवाई बताते हुए इशारों-इशारों में भारत को चेतावनी देने की कोशिश की है.

दिल्ली स्थिति ईरानी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,

अमेरिका मौजूदा ग्लोबल सिस्टम के खिलाफ एकतरफा एक्शन ले रहा है. इसमें गलत तरीके से टैरिफ लगाना और 66 अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से बाहर निकलना शामिल है. अमेरिकी एक्शन पर देशों की चुप्पी और कोई एक्शन नहीं लेने से खतरे और ज्यादा बढ़ेंगे. ये नीतियां देर-सवेर सभी देशों को प्रभावित करेंगी. चाहे उनका आकार या आर्थिक ताकत कितनी भी हो.

iran
एक्स

ईरानी दूतावास ने भारत का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में अमेरिकी आक्रामकता के खिलाफ भारत से मुखर सहयोग की अपेक्षा की है. 

ईरानी दूतावास का ये पोस्ट भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ईरानी समकक्ष सैयद अब्बास अराघची के बीच फोन पर बातचीत के बाद आया है. एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट करके इस बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

 ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया. हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की.

iran jaishankar
एक्स

ट्रंप के टैरिफ से भारत पर ज्यादा असर नहीं

भारत सरकार ने ईरान पर लगाए अमेरिका टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि इसका भारत पर सीमित असर पड़ेगा. बयान में कहा गया है कि ईरान के साथ सीमित व्यापारिक संबंधों और भारत के विविधता से भरे निर्यात संबंधों को देखते हुए इस कदम का भारत पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है.  

भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत और ईरान के बीच का द्विपक्षीय व्यापार कुल 1.68 अरब डॉलर (लगभग 13,400 करोड़) का था. भारत के व्यापारिक साझेदारों की लिस्ट में ईरान बहुत नीचे 63वें स्थान पर आता है. 

ट्रेड आंकड़ों के मुताबिक ईरान के मुकाबले तंजानिया, अंगोला, टोगो, मोजाम्बिक, सेनेगल और घाना जैसे देश भारत के साथ व्यापार के मामले में आगे हैं. भारतीय दूतावास के मुताबिक, भारत बासमती चावल, चाय, चीनी और दवाइयां निर्यात करता है. जबकि ईरान से सेब, पिस्ता, खजूर, कीवी और कांच के बर्तनों का आयात करता है. 

वीडियो: दुनियादारी: ईरान में फांसी के फंदे तैयार! ट्रंप को मौतों के आंकड़े नहीं मिल रहे

Advertisement

Advertisement

()