The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran Baloch separatists kill 8...

बलूच लड़ाके ईरान के कार वर्कशॉप में घुसे, 8 पाकिस्तानी मजदूरों को बांधकर गोली मार दी, सभी की मौत

Pakistani workers killed by Baloch militants: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया. पाकिस्तान ने इस मामले में ईरान से मदद मांगी है. ईरान ने क्या कहा है?

Advertisement
8 Pakistani workers killed in Iran
बलूचिस्तान नेशनल आर्मी के प्रवक्ता ने आठ पाकिस्तानियों की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. (बलोच अलगाववादियों की प्रतीकात्मक फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 12:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लड़ाकों ने 8 पाकिस्तानी मजदूरों की हत्या कर दी. बलूच फाइटर्स ने कारों की मरम्मत करने वाले एक वर्कशॉप पर धावा बोल दिया. उन्होंने पीड़ितों को बांधने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान ने इस मामले में ईरान से मदद मांगी है.

बलूचिस्तान नेशनल आर्मी (बीएनए) के प्रवक्ता ने आठ पाकिस्तानियों की हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं, ईरानी अधिकारियों ने बताया कि सभी आठ मजदूर पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर शहर से थे. वो उसी वर्कशॉप में रह रहे थे और कारों की डेंटिंग, पॉलिश, पेंटिंग और मरम्मत का काम करते थे.

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान के मुताबिक़, कुछ हथियारबंद लोग 12 अप्रैल की रात मेहरिस्तान जिल़े के एक गांव में मौजूद वर्कशॉप में घुस गए. इसके बाद पाकिस्तानी मजदूरों के हाथ-पैरों को बांध दिया. फिर उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. बाद में हमलावर मौक़े से भाग गये.

पाकिस्तान ने मांगी ईरान से मदद

पाकिस्तान ने इन हत्याओं को अमानवीय और कायरता वाला काम बताया है. साथ ही, इन हत्याओं की जांच में ईरान से मदद की मांग की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,

ईरान में अपने नागरिकों की अमानवीय और कायरतापूर्ण हत्या की पाकिस्तान कड़ी निंदा करता है. हम मामले की जांच और पीड़ितों के शवों को समय पर वापस भेजने में ईरानी पक्ष से मदद की उम्मीद करते हैं.

बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी अधिकारी घटना की जांच और शवों को वापस लाने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया. उन्होंने इसे ‘आतंकवाद का क्रूर काम’ बताया है. उन्होंने ईरान से अपराधियों को गिरफ़्तार करने, उन्हें जल्द सज़ा दिलाने और उनके मकसद का खुलासा करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- बलूच प्रोटेस्टर्स पर पाकिस्तानी पुलिस की बर्बरता

इधर ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. पाकिस्तान में ईरान के राजदूत रेजा अमीरी मोगादम ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा,

इस भयावह घटना से निपटने के लिए सभी देशों को मिलकर कोशिश करने की ज़रूरत है.

पाकिस्तान और ईरान के स्थानीय ग्रुप बलूचिस्तान में को अलग स्वायत्तता देने की मांग करते रहे हैं. ताज़ा हमला उसी की एक कड़ी माना जा रहा है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या भारत ने बलूचिस्तान प्रोटेस्ट में पैसा दिया, पाकिस्तान PM ने ये आरोप क्यों लगाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement