The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • iran and israel agreed on ceas...

'पहले 12-12 घंटे की शांति, फिर पूर्ण सीजफायर', ऐसे होगा ईरान-इजरायल के बीच '12 दिन के युद्ध' का अंत

Iran और Israel सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. दोनों देश अपने अंतिम सैन्य मिशन को पूरा करने के बाद भारतीय समयानुसार 9.30 बजे से सीजफायर पर अमल करेंगे. Ceasefire शुरू होने के पहले 12 घंटे में ईरान सीजफायर पर अमल करेगा. इस दौरान इजरायल भी ईरान पर हमला नहीं करेगा.

Advertisement
iran israel ceasefire donald trump benjamin netanyahu
ईरान और इजरायल सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 09:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान और इजरायल सीजफायर को लेकर सहमत हो गए हैं. इसकी जानकारी सबसे सार्वजनिक की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने. उन्होंने बताया कि पहले ईरान को इसका पालन करना होगा. ईरान की ओर से सीजफायर पर अमल करने के अगले 12 घंटे बाद इजरायल भी सीजफायर का पालन करेगा. और 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक तौर पर समाप्त माना जाएगा.

सीजफायर एक्शन में कैसे आएगा?

ईरान और इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. दोनों देश अपने अंतिम सैन्य मिशन को पूरा करने के बाद भारतीय समयानुसार 9.30 बजे से सीजफायर पर अमल करेंगे. सीजफायर शुरू होने के पहले 12 घंटे में ईरान सीजफायर पर अमल करेगा. इस दौरान इजरायल भी ईरान पर हमला नहीं करेगा.

इसके बाद अगले 12 घंटे तक इजरायल भी इस प्रकिया का पालन करेगा. और इस दौरान ईरान को भी संयम बरतना होगा. यानी इजरायल पर किसी तरह के आक्रमण से बचना होगा. दोनों देशों की तरफ से 12-12 घंटे के सीजफायर का पालन करने के बाद यानी 24 घंटे के बाद औपचारिक तौर पर इस युद्ध को समाप्त मान लिया जाएगा.

दोनों देश सीजफायर की प्रक्रिया का सम्मान करेंगे. और इस दौरान शांतिपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार करेंगे. इस युद्ध को 12 दिन के युद्ध (The 12 Day War) के नाम से जाना जाएगा. ईरान और इजरायल युद्ध को लंबा खिंचने से रोकने और मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता स्थापित करने के लिए इस योजना पर सहमत हुए हैं.

सू्त्रों के हवाले से ईरान और इजरायल की सहमति

ईरान और इजरायल की ओर से आधिकारिक तौर पर सीजफायर का एलान नहीं हुआ है. लेकिन बीबीसी हिंदी के मुताबिक, एक सीनियर अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि दोनों ही सीजफायर पर सहमत हो गए हैं.

बीबीसी हिंदी ने अपने अमेरिकी सहयोगी सीबीएस के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. नेतन्याहू ने इस दौरान सहमति जताई कि जब तक ईरान कोई हमला नहीं करता है वे सीजफायर पर कायम रहेंगे.

सीबीएस के मुताबिक, सीनियर ईरानी अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईरान सीजफायर के लिए तैयार हो गया है. सीनियर प्रशासनिक अधिकारी ने आगे बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ईरानी अधिकारियों से बातचीत की, जिसके चलते सीजफायर संभव हो पाया. 

वीडियो: ईरान-इजरायल जंग पर क्या बोले पुतिन? क्या होगा अगला कदम?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement