The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IPL Auction 2022, Delhi capitals co-owner Kiran Kumar Grandhi becomes famous for his bidding strategies

ऑक्शन में बिके खिलाड़ियों से ज़्यादा दिल्ली के मालिक की चर्चा क्यों है?

किरन कुमार ग्रांधी ने कैसे बिगाड़ा टीमों का खेल?

Advertisement
Img The Lallantop
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह मालिक किरन कुमार ग्रांधी (फोटो: ट्विटर)
pic
आयूष कुमार
13 फ़रवरी 2022 (Updated: 13 फ़रवरी 2022, 02:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL सीज़न 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जिस एक टीम ने बहुत जल्दी अपने पर्स को खर्च दिया. उसका नाम दिल्ली कैपिटल्स है. IPL 2022 के लिए बेंगलुरू में 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction 2022) हुई. पूरी नीलामी देखने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम की जमकर तारीफ हो रही है. इस टीम ने ऑक्शन में बढ़िया खिलाड़ियों को कम कीमत में अपनी टीम में शामिल कर लिया. इतना ही नहीं जिन खिलाड़ियों को DC को नहीं खरीदना होता था, DC जानबूझकर बोली लगा कर उनकी भी कीमत बढ़ाती गई. जिससे दूसरी टीमों को ज्यादा पैसे देकर इन खिलाड़ियों को खरीदना पड़ता. इस रणनीति से बाकी टीमों के बजट पर भी असर पड़ा. DC की बेहतरीन खिलाड़ियों को खरदीने की इस रणनीति के पीछे किरन कुमार ग्रांधी का नाम बताया जा रहा है. ग्रांधी की रणनीति की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. जहां एक ओर MI और CSK के फैंस ग्रांधी को खूब कोस रहे हैं. वहीं कई यूजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. कौन है किरन कुमार ग्रांधी? दिल्ली कैपिटल्स का मालिकाना हक GMR ग्रुप और JWS ग्रुप नाम की दो बड़ी कंपनियों के पास है. GMR ग्रुप के सीईओ, एमडी और डायरेक्टर हैं किरन कुमार ग्रांधी. ग्रांधी लगभग हर सीजन में अपनी टीम की तरफ से नीलामी में बोली लगाते हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने गजब ही कर दिया. पिछले कई सीजन से ग्रांधी DC के लिए एक बढ़िया टीम तैयार करने में लगे हैं, और इस बार जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों को चुना है उसे देखर लगता है कि वे इसमें कामयाब भी हो गए हैं. ग्रांधी दिल्ली कैपिटल्स के सह-मलिक हैं और टीम का मैनेजमेंट वही देखते हैं. किरन ने ओसमानिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. क्या कह रहे हैं ट्विटर यूजर्स? ट्विटर पर ग्रांधी को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग उनके बिजनेसमैन वाले दिमाग की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनकी तुलना प्रीति जिंटा से कर रहे है. यूजर्स का कहना है कि जिस तरह से पिछले कई सीजन में प्रीति बोली लगाकर खिलाड़ियों के दाम बढ़ा देती थीं उसी तरह ग्रांधी भी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ट्विटर यूजर्स प्रीति को ज्यादा अच्छा बता रहे हैं. हालांकि दोनों दिन ग्रांधी ने जितनी बढ़िया रणनीति अपनाई, वहीं वो एक बोली में फंस भी गए. ग्रांधी सबसे ज्यादा खलील अहमद पर लगने वाली बोली के दौरान ट्रोल हुए. दरअसल खलील पर बोली लग रही थी और MI अपना दावा पेश कर रहा था, तभी हर बार की तरह इस बार भी ग्रांधी बीच में कूदे और खलील पर बोली लगाने लगे. नतीजा ये हुआ कि खलील की कीमत देखते ही देखते 5.2 करोड़ पहुंच गई. इस बार MI संभल गया और उसने बोली लगाना बंद कर दिया. फिर क्या था ग्रांधी का दांव उल्टा पड़ गया और 5.2 करोड़ में खलील DC में शामिल हो गए. इसी पूरे वाकये पर ग्रांधी को खूब ट्रोल किया जा रहा है. पीयूष नाम के यूज़र ग्रांधी की तारीफ करते हुए अंग्रेजी में लिखते हैं
"अगर IPL एक कला है तो ये आदमी पिकासो है. "
विष्णु लिखते हैं,
"आज फैंस ने प्रीती जिंटा को बिल्कुल मिस नहीं किया, क्योंकि किरन कुमार ग्रांधी ने उनका रोल पूरा कर दिया. कीमत बढ़ाओ और फिर शार्क टैंक के जजों की तरह बोल दो 'आइ एम आउट'." 
वहीं आनंद शाह लिखते हैं,
"आज के ऑक्शन का मैन ऑफ द मैच किरन कुमार ग्रांधी है." 
वहीं एक यूज़र ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा किरन कुमार ग्रांधी तो मास्टर हैं. इस मीम में लिखा,
"मेरे दो काम हैं, पहला ये कि अपने लिए बढ़िया सौदा कम रेट पर करूं और दूसरा ये कि बाकियों की डील खराब कर दूं." 
अब देखना ये होगा कि दमदार खिलाड़ियों वाली ग्रांधी की टीम इस बार IPL में कैसा परफ़ॉर्मेंस देती है.

Advertisement