The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • internet debate sparks as CRED...

CRED के CEO कुनाल शाह ने अपनी सैलरी बताई, लोगों ने सुनकर बहस कर ली

किसी ने कुनाल शाह की तारीफ की तो किसी ने उन्हें 'फेंकू' बताया.

Advertisement
internet debate sparks as CRED founder Kunal Shah reveals salary
CRED फाउंडर कुनाल शाह (फोटो- Instagram/@kunalb11)
pic
ज्योति जोशी
27 फ़रवरी 2023 (Updated: 28 फ़रवरी 2023, 12:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CRED के फाउंडर और CEO कुनाल शाह (Kunal Shah) ने अपनी सैलरी बता दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि वो महीने में 15 हजार रुपये सैलरी लेते हैं. इसपर कुछ लोग तो हैरान हुए, कुछ परेशान हुए और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई (CRED Founder Salary Debate). यूजर्स ने इतनी कम तनख्वाह के पीछे अपने अपने लॉजिक दिए. किसी ने कुनाल को ‘फेंकू’ कहा तो किसी ने उन्हें महान बताया. 

दरअसल, हाल ही में कुनाल ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा और अपने फॉलोअर्स को कोई भी सवाल पूछने के लिए कहा. यूजर्स ने कई सवाल पूछे, जिनके जवाब कुनाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए. सेशन में एक यूजर ने उनसे उनकी सैलरी को लेकर सवाल किया. यूजर ने पूछा,

क्रेड में आपकी सैलरी काफी कम है. आप कैसे सरवाइव करते हैं.

इसके जवाब में कुनाल शाह ने लिखा,

मुझे नहीं लगता कि मुझे अच्छी सैलरी मिलनी चाहिए, जब तक कि कंपनी प्रॉफिटेबल ना हो जाए. क्रेड में मेरी सैलरी 15 हजार रुपये महीना है और मेरा काम चल जाता है क्योंकि मैंने अपनी कंपनी फ्रीचार्ज बेची है.

इतनी बड़ी कंपनी के फाउंडर की सैलरी इतनी कम है, ये जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा. यही सोचेगा कि CEO कितना मेहनती है. स्टोरी का स्क्रीनशॉट एक यूजर ने शेयर किया और लिखा,

ऐसे कई CEO हैं जो करोड़ों में सैलरी लेते हैं और फिर हमारे पास हैं कुनाल शाह.

इसपर कुछ लोगों ने कुनाल को महान बताया लेकिन कुछ लोगों ने कम सैलरी लेने के पीछे अपनी-अपनी थ्योरी बताई. नजर डालते हैं यूजर्स के रिएक्शन्स पर. एक यूजर ने लिखा,

शायद ये वजह देकर वो अपने कर्मचारियों को कम सैलरी देते हों.

एक अन्य यूजर ने लिखा, 

एक ही वाक्य में हंबल और फेंकू.

अनीश नाम के यूजर ने लिखा,

भाई आप क्या बात कर रहे हैं. उनके ज्यादातर स्टार्टअप घाटे में चल रहे हैं और निवेशकों का पैसा बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें तो जीरो सैलरी लेना चाहिए और स्टार्टअप्स को प्रॉफिटेबल बनाने पर ध्यान देना चाहिए. न कि उन्हें मिलने वाली फंडिंग को बर्बाद करने पर. 

हर्ष नाम के यूजर ने लिखा,

भाई इसे कहते हैं टैक्स सेविंग. वो अपनी लाइफस्टाइल पर लाखों रुपये खर्च करते होंगे. 

आदित्य ने लिखा,

क्योंकि उनके पास पहले से ही पिछली कंपनी फ्रीचार्ज को बेचकर सैकड़ों करोड़ रुपये हैं.

बता दें, पोस्ट को करीब ढाई लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे लगभग 3,800 लाइक्स भी मिले हैं.

वीडियो: गाना गाकर महिला वायरल हुई, सोनू सूद ने फ़िल्म में गाने का ऑफर दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement