21 जून 2016 (Updated: 21 जून 2016, 08:41 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
पिछले साल से योग दिवस की इंटरनेशनल लेवल पर शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका प्रस्ताव यूनाइटेड नेशंस के सामने रखा था, जिसे 177 देशों ने सहमति से मान लिया था. मंगलवार को दूसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने लोगों के साथ योग किया, चंडीगढ़ में. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा,
'पिछले साल इसकी शुरुआत के बाद से अब ये एक जनांदोलन बन चुका है.'
देखिए योग दिवस की झलकियां-
प्रधानमंत्री इस मौके पर सफ़ेद टीशर्ट और ट्रैक पैन्ट्स पहने हुए थे. गले में गमछा डाले हुए थे. कैपिटोल कॉम्प्लेक्स में उन्होंने लोगों के साथ योग किया.योग से पहले के भाषण में बोले, योग जीरो बजट पर स्वास्थ्य की गारंटी देता है.योग कोई धार्मिक इवेंट नहीं है, इसे कंट्रोवर्सी से दूर रखना चाहिए.देश और विदेश में योग का प्रचार-प्रसार करने के लिए भारत दो नए अवॉर्ड्स की शुरुआत करेगा.योग दिवस की शुरुआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने करीब एक हजार लोगों के साथ योग किया.देशभर में 57 मंत्रियों ने अलग-अलग जगह पर योग किया.संडे को दिल्ली में राजपथ पर 3 घंटे योग का रिहर्सल हुआ था. जिसमें ये सभी मंत्री शामिल हुए थे. ये रिहर्सल बाबा रामदेव ने करवाया था. मंगलवार को बाबा फरीदाबाद में योग करेंगे.इस मौके पर अमेरिका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी योग किया जाएगा. कुल 191 देशों में ये विश्व योग दिवस मनाया जायेगा.सोमवार को यूनाइटेड नेशंस ने योग की तस्वीरें जारी की थी, जिसमें हजारों लोग न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर पर योग कर रहे थे.
योग दिवस की शुरुआत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने करीब एक हजार लोगों के साथ योग किया.
ये तस्वीर है छत्तीसगढ़ की. रायपुर में इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और HRD राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने साथ में योग किया.
दिल्ली में योग करते विशेष रूप से सक्षम स्टूडेंट.
जयपुर में योग करती वसुंधरा राजे सिंधिया, उमा भारती बैठी हुई दिखाई दीं.
धर्मशाला में योग करते BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और क्रिकेटर हरभजन सिंह
मेरठ में योग करते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
दिल्ली में योग करते नौसेना प्रमुख सुनील लांबा
अहमदाबाद में योग करते स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा.
केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय हैदराबाद में योग करते हुए.
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और बीजेपी एमपी मीनाक्षी लेखी योग करते हुए.
भोपाल में योग करती HRD मिनिस्टर स्मृति ईरानी
लखनऊ में योग करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह
मुंबई में योग करते एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान
फरीदाबाद में बाबा रामदेव के साथ योग करते अमित शाह
अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा अमेरिकन एम्बेसी में योग करते हुए
बंगलुरु में योग करते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार और बिपासा बसु