The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • instagram influencer kicks dog...

इंस्टाग्राम रील बनाते हुए लड़की ने कुत्ते को मारी लात, वीडियो देख लोग भड़के तो माफी मांगी

जब लोगों ने जमकर लगा दी फटकार तो लड़की बोली, 'मैं तो पशु प्रेमी हूं'

Advertisement
Instagram influencer dog video
रील्स के लिए कुत्ते को लात मारती इन्फ्लुएंसर.
pic
धीरज मिश्रा
30 नवंबर 2022 (Updated: 30 नवंबर 2022, 01:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

किरन काजल नामक एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल है. इसमें वो एक कुत्ते को लात मारती हुई दिख रही हैं. हालांकि ये वीडियो अब किरन काजल को भारी पड़ गया है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये आपत्ति जताई है कि कुत्ते को इस तरह लात मारना सही नहीं है और यह 'पशु क्रूरता' के दायरे में आता है. इसे लेकर कई यूजर्स ने इस वीडियो को रिपोर्ट किया है और अथॉरिटीज के पास कई शिकायतें भेजी गई हैं.

इस विरोध के बार इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने वीडियो डिलीट कर दिया है और माफी मांगी है. उन्होंने एक अन्य वीडियो अपलोड कर कहा वह कुत्तों से प्रेम करती हैं.

उन्होंने कहा,

'मैं एक वीडिया बना रही थी. मैंने हल्के से मारा था, लेकिन इससे उसे कोई चोट नहीं पहुंची थी. मैं जानवरों से प्रेम करती हूं. जो भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं.'

इस समय अमेरिका में रह रहीं एक्टर और पशु अधिकार कार्यकर्ता तराना सिंह ने इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर शिकायत की और कहा कि ये बेहद भयावह है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा,

'ये बेहद भयावह और अमानवीय है. क्या हम लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस स्तर तक गिर जाएंगे. हम युवाओं और बच्चों को क्या सिखा रहे हैं?'

तराना सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, 

'केवल कुछ लाइक पाने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन्फ्लुएंसर द्वारा एक बेजुबान आवारा कुत्ते को लात मारते देखना निराशाजनक है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये समाज के लिए कलंक हैं.'

इस मामले को लेकर कई अन्य यूजर्स ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आश्चर्य जताया है कि रील्स बनाने के लिए कुत्ते के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है.

वीडियो: गौर गोपाल दास ने गीता पर खुलासा कर कहा- ऐसी ऑडियंस नहीं देखी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement