The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Information and data about DU ...

DU में सबसे ज़्यादा लोग इंग्लिश लिटरेचर पढ़ना चाहते हैं

काहे नहीं पढ़ेंगे अंग्रेजी बे? अब तो सबसे ज़्यादा लोग पढ़ना चाहते हैं अंग्रेजी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
23 जून 2016 (Updated: 23 जून 2016, 08:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अरे 'हासिल' फिल्म का वो सीन याद है आपको जब एक लड़का आकर रणविजय भैय्या (इरफान खान) के पैर पकड़ लेता है? फिर रोने लगता है कि भईया अंग्रेजी में 4 नंबर से फेल हो गए हैं, कुछ जुगाड़ कर के पास करा दो वरना शादी नहीं होगी. कोई बोलता है कि इतने चौपट हो तो अंग्रेजी काहे पढ़ने गए बे? ये सुनकर रणविजय भैय्या भड़क जाते हैं, 'काहे बे? अंग्रेजी किसी के बाप की है क्या? काहे नहीं पढ़ेंगे बे?'
बिलकुल सही बात है. और इसी बात पर याद आ गया कि इस बार DU, यानी देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में सबसे ज़्यादा फॉर्म अंग्रेजी विषय में ही भरे गए हैं. इस बार DU का एडमीशन प्रोसेस पूरी तरह अॉनलाइन था. दिल्ली के बाद यूपी अौर हरियाणा के छात्र हैं टॉप पर DU में एप्लाई करने में.
1. 'अंग्रेजी काहे नहीं पढ़ेंगे बे?' ऐसा ही बोल कर 115786 लोगों ने DU में इस बार इंग्लिश ऑनर्स के लिए रजिस्टर कर दिया. इंग्लिश के बाद जो सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन किये गए हैं, वो पॉलिटिकल साइंस में है. 90195 लोग पॉलिटिकल साइंस पढ़ना चाहते हैं. 2. DU में अप्लाई करने की कल आखिरी तारीख थी. और अब हर बार की तरह सारे आंकड़े बताए जा चुके हैं. यूनिवर्सिटी ने बताया कि 3.6 लाख लोगों ने एडमिशन के लिए रजिस्टर किया था. हालांकि उनमें से सब अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे. इसीलिए एप्लीकेशन सिर्फ 3 लाख के आसपास लोगों की ही मानी जाएगी. इस बार तो DU में पूरा एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन ही रखा गया था. ऐसा पहली बार हुआ था. और कह सकते हैं कि ये सफल रहा. 3. 57 कोर्सेज के लिए कल शाम तक लगभग 250220 पूरे रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फीस के साथ किए गए हैं. अब हर बात में आप पूछने लगते हो कितनी लड़कियां थीं, और कितने लड़के थे. तो बता दें आपको कि 129910 लड़कों ने अप्लाई किया है. 120295 लड़कियों ने किया है. और 15 इतर जेंडर के लोगों ने अप्लाई किया है. 4. फिर आप ये भी जानना चाहेंगे कि कहां से कितने लोगों ने रजिस्टर किया है एडमिशन के लिए. ये भी बता देते हैं आपको. वैसे अंदाज़ा तो आप लगा चुके होंगे. हां, सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन दिल्ली, UP और हरियाणा से हुए हैं. इसमें भी सबसे ज़्यादा यानि 124940 लोगों ने दिल्ली से अप्लाई किया है. 50246 रजिस्टर किये हैं UP वालों ने. और 33766 हरियाणा वालों ने. 5. DU में नंबर लाने के साथ दो और चीज़ों से एडमिशन हो सकता है, स्पोर्ट्स कोटा और ECA कोटा. ECA यानी एक्स्ट्रा कैरीकुलर एक्टिविटीज. लेकिन इन दोनों में कम्पटीशन नहीं मिलेगा, ये तो भूल कर भी मत सोचना. स्पोर्ट्स केटेगरी में 10351, और ECA केटेगरी में 7886 रजिस्ट्रेशन किये गए हैं. 6. सब बता ही रहे हैं तो ये भी बता दें कि 159018 रजिस्ट्रेशन जनरल केटेगरी से किये गए हैं, 49578 OBC से. 34292 SC केटेगरी से, 6147 ST केटेगरी से, और 1185 रजिस्ट्रेशन PwD से. 7. अब एक सीढ़ी तो आपकी पार हो गई रजिस्ट्रेशन पूरा कर के. अब 30 जून का इंतज़ार कीजिये. क्योंकि DU के सभी कॉलेज 30 जून को सुबह 9 बजे पहली एडमिशन लिस्ट निकालेंगे. और अगर आप इतने पढ़ाकू हो कि पहली लिस्ट में नाम आ गया तो अपने सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करवा कर 2 जुलाई तक दोपहर 1 बजे से पहले एडमिशन करा लेना.
ये स्टोरी पारुल तिवारी ने लिखी है. पारुल 'दी लल्लनटॉप' के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement