The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Influencer called chhole chawal mixed with palak as interesting in a viral video

इंस्टा इंफ्ल्यूएंसर ने छोले-चावल को बताया यूनीक डिश, लोग बोले- यही देखना बाकी था!

फूड व्लॉगिंग के नाम पर

Advertisement
Viral Food Vlogger
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
24 जनवरी 2023 (Updated: 24 जनवरी 2023, 05:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स से ज्यादा संख्या फूड व्लॉगर्स (Food Vloggers Videos On Social Media) की हो गई है. जिसे देखो, वही फूड रिव्यू की व्लॉगिंग कर रहा है. इनकी जनसंख्या इस तादाद में बढ़ी है कि सरकार जनगणना कराए तो इनका अलग से राज्य बन जाए. आप भी इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर इन व्लॉगर्स की व्लॉगिंग देखते होंगे. कुछ एक लोगों को अच्छी लगती है तो कुछ पर लोग खिसिया जाते हैं. अब ऐसी ही व्लॉगिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया (Influencer called chhole chawal mixed with palak as interesting at wedding in a viral video) पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख लोग कन्फ्यूज हैं कि रोएं या हंसें! आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस फूड व्लॉगिंग में? चलिए आपको बताते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी शादी का है. इसमें एक लड़की कहती है कि शादी में मैंने एक यूनीक आइटम ट्राइ किया. शेफ ने तवे पर चावल लिए, उसमें छोले की सब्जी डाली. फिर थोड़ा सा पालक का पेस्ट डाला और उस पर चाट मसाला छिड़ककर कुल्हड़ में परोसा.' व्लॉगर को ये आइटम खासा पसंद आया और यूनीक लगा. मतलब ठीक वैसे ही जैसे हम और आप रोज घर में खाते हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

ये वीडियो खासा देखा जा रहा है. अब लोगों को इस वीडियो पर हंसी आ गई. वे कह रहे हैं कि इसमें क्या खास है? हर घर में लोग छोले चावल ऐसे ही खाते हैं.' किसी ने कहा कि फूड व्लॉगिंग के नाम पर लोग कुछ भी परोस दे रहे हैं.' एक ने लिखा कि इसे कोई समझाओ कि हम घर में भी ऐसे ही चावल खाते हैं.' एक यूजर ने लिखा कि जब हमारे घर में सब्जी बच जाती है तो हम ऐसे ही सब मिलाकर उसे खत्म कर देते हैं. देखिए लोगों के कॉमेंट्स...

लोगों को तो ये वीडियो अजीब लगा है और उन्होंने इस पर कई अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पठान' के साथ दिखेगा 'किसी का भाई, किसी की जान' का टीजर, शाहरुख के भरोसे सलमान?

Advertisement