The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indonesian toilet-themed restaurant serve food and drinks in squat toilets

संडास की सीट में खाना सर्व करता है ये रेस्टोरेंट

इंडोनेशिया के जावा आइलैंड में हैं. अप्रैल में शुरू हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
जागृतिक जग्गू
26 जुलाई 2016 (Updated: 26 जुलाई 2016, 12:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सूसू, पॉटी, संडास, टॉयलेट. ये वो चीजें हैं, जिसका खयाल आने से ही मन भिन्ना जाता है. और कोई खाते वक्त इनका नाम ले लो, तो पारा चढ़ जाता है. बताओ हम घिन्ना जाते हैं, पर इंडोनेशिया वाले ऐसा नहीं करते. वो लोग तो संडास की सीट में खाना खाते हैं. वो भी पइसा दे के. झट से सवाल वाला कीड़ा एक्टिवेट हो गया होगा. कि ऐसा कैसे हो सकता है. अगर सुबह हल्का होने न जाना हो तो कोई संडास का मुंह न देखे. और लोग उसमें खाना खा रहे हैं! तसल्ली रखो, बता रहे हैं. family इंडोनेशिया के जावा आइलैंड में एक रेस्टोरेंट है. जो टॉयलेट की थीम पर बना है. इसी चलते खबर में भी है. नाम है जंबन कैफे. इंडोनेशिया में जंबन का मतलब संडास होता है. यहां कुर्सी-टेबल, बेंच-बर्तन सब संडास की सीट जैसा है. मतलब संडास की सीट ही है. यहां लोगों को खाना इंडियन संडास सीट में सर्व किया जाता है. और बैठने के लिए अंग्रेजी वाली सीट लगी है. टेक लेने के लिए बढ़िया गद्दे लगे हैं और बैठने के लिए चारपाई के जैसे बुनाई की हुई है. toilet seats फिलहाल तो छोटे ग्रुप की बुकिंग कर रहा है ये रेस्टोरेंट. यहां का सिग्नेचर डिश मीटबॉल सूप है. जो कि यहां का ट्रेडिशनल है. दारू भी ऐसे ही सर्व की जाती है. जंबन में सारी तरह की सुविधाएं है. कहने का मतलब ज्यादा खाने के बाद पेट अगर अपसेट हो जाए तो उसका भी इलाज है. रेस्टोरेंट के मालिक है बुदी लकसोनो. सरकारी नौकरी थी. बतौर हेल्थ एक्सपर्ट काम करते थे. संडास वाला रेस्टोरेंट बनाने के पीछे इनका मेन मोटिव किसी को शॉक देना या खबरों में आना नहीं है. दरअसल इंडोनेशिया की हालत भी अपने देश के माफिक है. वहां भी कई घरों में संडास नहीं है. जिसके चलते वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं. people लकसोनो अपने रेस्टोरेंट जंबन के जरिए लोगों का ध्यान इस प्रॉब्लम की ओर लाना चाहते हैं. लकसोनो की इस कोशिश को बहुत लोगों ने बुरा-भला कहा. पर वहां के लोकल लोगों को ये बहुत अट्रैक्ट कर रहा है.

Advertisement