The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indians Deported From US punja...

"कमोड का पानी पीकर गुजारे दिन", अमेरिका से डिपोर्ट हुए शख्स की दिल दहला देने वाली दास्तान

US Deported Indians: भारत डिपोर्ट हुए लोगों की दर्द भरी कहानियां सामने आ रही हैं. Dunki Route से अमेरिका पहुंचे मनदीप सिंह की कहानी दिल दहला देने वाली है. जिन्हें रास्ते में डोंकर ने कई बार कनपटी पर बंदूक सटाकर गोली मारने की धमकी दी. क्योंकि एजेंट ने उस तक पैसा नहीं भेजा था.

Advertisement
Indians Deported From US punjab-mandeep-singh-dunki-route-story america-illegal-immigration
मनदीप सिंह ‘डंकी रूट’ से अमेरिका पहुंचे थे. (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
18 फ़रवरी 2025 (Updated: 18 फ़रवरी 2025, 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाली भारतीय प्रवासियों की तीसरी खेप 16 फरवरी की रात अमृतसर पहुंची(Indians Deported From US). इस विमान में 112 लोग सवार थे. भारत लौटे कई प्रवासियों ने अमेरिका तक गैर-कानूनी तरीके से पहुंचने के कई किस्से सुनाए हैं. ऐसे ही एक शख्स मनदीप सिंह की कहानी दिल दहला देने वाली है. जो ‘डंकी रूट’ से अमेरिका पहुंचे थे. मनदीप बताते हैं कि रास्ते में डोंकर ने कई बार कनपटी पर बंदूक सटाकर गोली मारने की धमकी दी. क्योंकि एजेंट ने उस तक पैसा नहीं भेजा था.

क्या है पूरा मामला?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के तरन तारन में रहने वाले मनदीप हाल ही में अमेरिका से अवैध प्रवासी के तौर पर भारत लौटे हैं. परिवार में मां-बाप के अलावा बड़े भाई इकबाल सिंह है. मनदीप बताते हैं कि 2022 में, वे नौकरी करने के लिए स्पेन गए हुए थे. मनदीप आगे बताते हैं,

‘मेरा एक दोस्त अमेरिका रहता है. उसने फोन पर बोला कि अमेरिका आ जाओ, यहां बहुत पैसा है. इसके बाद पंजाब के ही एक एजेंट से बात करके अमेरिका पहुंचने की डील डन हुई. एजेंट ने कहा- “15 दिन में स्पेन से अमेरिका पहुंचा दूंगा.” 35 लाख में पूरी डील हुई. अगस्त में मेरे एजेंट ने स्पेन से बोलिविया की टिकट करवा दी. लेकिन इसके बाद मुझे डंकी रूट में डाल दिया गया. बोला गया ऐसे ही अमेरिका जाना पड़ेगा. करीब 4 महीने में बोलिविया से पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया के रास्ते पनामा जंगल होते हुए मेक्सिको पहुंचा.’

मनदीप बताते हैं कि रास्ते में हर जगह डोंकर (डंकी रूट से ले जाने वाला) उनसे कहता कि तुम्हारे एजेंट ने पैसे नहीं भेजे हैं. जब वे एजेंट से बात करते तो एजेंट आज-कल करके बात टाल देता. वे आगे बताते हैं,

‘पैसों के लिए डोंकर ने मुझसे मार-पीट की. मैक्सिकली में डोंकर ने मुझे कमरे में बंद कर दिया. धमकी दी कि जब तक पेमेंट नहीं मिलेगा, तुम यही रहोगे. 4 दिनों तक बेल्ट से, रॉड से मुझे मारता रहा. मैंने घरवालों को कुछ नहीं बताया. 6 दिन तक डोंकर ने खाना भी नहीं दिया. 6 दिन के बाद मुझे एक पिज्जा दिया. इस दौरान कमोड का पानी पीना पड़ा.’

'…तो गोली मार देंगे'

मनदीप ने बताया कि डोंकर ने उसका सारा सामान छीन लिया. जिनमें कपड़े, मोबाइल, कानों की बाली, सोने की चेन आदि शामिल था. वे आगे बताते हैं कि जब डोंकर, एजेंट से फोन पर बात करता और पैसों की मांग करता तो वह मना कर देता. इसके बाद डोंकर एजेंट से कहता, 

पैसे नहीं आएंगे, तो इसे गोली मार देंगे.

इसके बाद एजेंट जवाब में कहता,

मार दो गोली. हम कुछ नहीं जानते हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका वाया दुबई, 50 लाख खर्चे, एंट्री हुए 5 मिनट ही बीते थे कि...

US दाखिल होते ही पुलिस ने पकड़ा

मनदीप ने बताया कि जब उन्होंने ये सारी बातें सुनी, तब 13वें दिन घरवालों को फोन किया. उन्होंने कहा कि “पापा ये मुझे गोली मार देंगे. आप कैसे भी करके, पैसे अरेंज करके इसे भेज दो.” इसके बाद घरवालों ने जमीन बेचकर और कर्ज लेकर डोंकर तक पैसे पहुंचाए, तब डोंकर ने उसे आगे जाने दिया. मनदीप ने आगे बताया,

मेक्सिको से अमेरिका में दाखिल होने की दीवार 35-40 फीट ऊंची है. एक जगह दीवार टूटी हुई है, उसी रास्ते से मुझे डोंकर ने अमेरिका में दाखिल करवाया. जैसे ही अमेरिका में दाखिल हुआ, पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद मुझे यहां करीब 15 दिनों तक रखा गया और फिर पैर में बेड़ियां और हाथ में हथकड़ी लगाकर सेना के जहाज में एक-एक करके सबको बिठा दिया. बेड़ियों से मेरे पैर छिल गए. 40 घंटे में सिर्फ जूस और सैंडविच खाकर गुजारा किया.

भारत लौटने के बाद मनदीप ने एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज करायी है. एजेंट फरार हो गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: संसद में आज: डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर संसद में हंगामा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement