अमेरिका में चोरी करती पकड़ी गई एक भारतीय महिला, रोते हुए वीडियो वायरल
महिला वीडियो में पुलिसवालों से कहती है कि गलती से वह सामान का पेमेंट करना भूल गई थी.

अमेरिका की एक शॉपिंग कॉम्पेक्स में एक भारतीय महिला कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ी गई. उसका रोते-गिड़गिड़ाते और पुलिस से विनती करते हुए एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला. वीडियो में भारतीय महिला को बार-बार अधिकारियों से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वो दावा करती है कि वो अनजाने में सामान का पेमेंट करने से चूक गई थी.
अधिकारियों के उसे बार-बार मुड़ने के निर्देश देने के बावजूद, वो रोती रही. हाथ जोड़कर कहती रही- ‘नहीं सर, माफ कर दीजिए. प्लीज.’ वीडियो में आगे महिला, अधिकारियों से पूछती है कि हथकड़ी लगने के बाद उसका क्या होगा. ऐसे में एक अधिकारी बताता है कि उसे थाने ले जाया जाएगा, पेपरवर्क होगा और कुछ घंटों में रिहा कर दिया जाएगा. इसके बाद महिला रोते हुए पूछती है कि क्या वो अपने पति को फोन कर सकती है. लेकिन अधिकारी उसकी बात मानने से इनकार कर देते हैं.
वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह घटना कब की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, कई लोगों का दावा है कि ये वीडियो कुछ दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया गया था. लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. फिर भी इसे कई बार फिर से अपलोड करके वायरल किया जा रहा है. लल्लनटॉप फिलहाल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है.
ये भी पढ़ें- पुरुषों ने ली तलाशी, 8 घंटे तक जबरन बिठाए रखा, भारतीय महिला कारोबारी संग US एयरपोर्ट पर और क्या हुआ
इससे पहले, अमेरिका के इलिनोइस शहर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. घटना 1 मई 2025 की है. कथित तौर पर भारतीय महिला ने एक स्टोर से 1300 डॉलर (लगभग 1.1 लाख रुपये) का सामान चोरी किया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें एक स्टोर का कर्मचारी महिला पर स्टोर में घंटों बिताने और सामान से भरी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने का आरोप लगाता दिखा. बाद में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.
वीडियो: मुंबई में विपक्ष का 'वोट चोरी' के खिलाफ प्रदर्शन; उद्धव-राज-शरद पवार एक मंच पर, 96 लाख फर्जी वोटरों का आरोप


