The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian wedding barat dances on...

न्यूयॉर्क में भारतीयों ने ऐसी बवाल बारात निकाली, वॉल स्ट्रीट का चक्का जाम हो गया!

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित वॉल स्ट्रीट पर 400 लोगों की एक बारात ने तहलका मचा दिया. इस भारतीय बारात को निकालने के लिए वॉल स्ट्रीट पर पूरे ट्रैफिक को रोक दिया गया.

Advertisement
indian wedding baraat dances on wall street new york
वॉल स्ट्रीट पर 400 लोगों की एक बारात ने तहलका मचा दिया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 मई 2025 (Published: 09:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय शादी हो और ढोल-नगाड़े और डांस ना हो! ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन ये सारा तामझाम अगर विदेश पहुंच जाए तो क्या होगा. न्यूयॉर्क शहर में 400 लोगों की भारतीय बारात निकली. जिसने शहर की सड़कों को पार्टी हॉल में बदल दिया. बाराती ठुमके लगाते हुए और ढोल की थाप पर झूम रहे थे. बारात में भारतीय लोगों के साथ-साथ अमेरिकी भी ठुमके लगाते दिखे. 

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित वॉल स्ट्रीट पर 400 लोगों की एक बारात ने तहलका मचा दिया. इस भारतीय बारात को निकालने के लिए वॉल स्ट्रीट पर पूरे ट्रैफिक को रोक दिया गया. इस दौरान लोग डीजे के बीट्स पर ठुमके लगाते हुए दिखते हैं.

DJAJMumbai ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. बारात के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में वॉल स्ट्रीट पर भारतीय कुर्ता-पाजामा और साड़ी-लहंगे में सजे लड़के-लड़कियां खूब थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूल्हा और दुल्हन भी लाल लहंगा और बेज रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं. जो मुस्कुराते हुए म्यूज़िक पर नाच रहे हैं. वीडयो दिखता है कि भारतीयों के साथ कई विदेशी भी शामिल हैं.

वहीं देवर्षि शाह नामक व्यक्ति ने भी इस शादी का वीडियो शेयर किया है. इसमें दूल्हा अपने अमेरिकी दोस्तों से घिरे एक कार के ऊपर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

जतिन कौशिक नाम के यूजर ने कॉमेंट किया, “आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि वॉल स्ट्रीट को बंद करने के लिए उन्होंने कितनी रकम चुकाई होगी.”

शादी
जतिन

jaz kohli नाम के यूजर ने लिखा, "जो लोग इस वीडियो को नापसंद करते हैं. वे या तो कंगाल हैं या फिर सिंगल और दुखी हैं. यह वाकई बहुत अच्छा लग रहा है."

शादी
Jay

विकेडलेजर्स नाम के यूजर ने कॉमेंट किया, “मुझे तुम पर गर्व है भाई.”

शादी
vic

आपका इस वीडियो पर क्या है कहना? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. 

वीडियो: बेटी ने किया शादी से इनकार तो पुलिस और पंचायत के सामने पिता ने मारी गोली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement