The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian-origin woman raped in UK police say it was a racial attack

ब्रिटेन में भारतीय मूल की लड़की से रेप, CCTV में दिखा आरोपी, पुलिस बोली- भयावह हमला

West Midlands Police ने एक CCTV फुटेज जारी किया है, जिसमें आरोपी नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक, लड़की पर यह हमला उसकी नस्लीय पहचान की वजह से किया गया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Indian-origin woman raped in UK
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
27 अक्तूबर 2025 (Published: 12:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के वॉल्सॉल में एक 20 साल की भारतीय मूल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है (Indian-Origin Woman Raped). पुलिस के मुताबिक, लड़की पर यह हमला उसकी नस्लीय पहचान की वजह से किया गया. वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने एक CCTV फुटेज जारी किया है, जिसमें आरोपी नजर आ रहा है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आरोपी को खोजने में उनकी मदद करें.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शनिवार, 25 अक्टूबर को सामने आई, जब पुलिस को खबर मिली कि एक लड़की यौन उत्पीड़न के बाद परेशान होकर सड़क के बीच में बैठी हुई है. इसके बाद पुलिस वॉल्सॉल के पार्क हॉल इलाके में पहुंची. मामले की जांच कर रहे सीनियर पुलिस अधिकारी रोनन टायरर ने बताया, 

यह एक लड़की पर बेहद भयावह हमला था और हम जिम्मेदार शख्स को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

टायरर ने आगे कहा कि पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है और हमलावर की प्रोफाइल तैयार कर रही है ताकि उसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पुलिस उन सभी लोगों से बात करे, जिन्होंने उस समय उस इलाके में किसी संदिग्ध शख्स को देखा था.

स्थानीय नेताओं ने जताई चिंता

इस घटना ने ब्रिटेन के कई राजनेताओं का ध्यान खींचा है. हमले की निंदा करते हुए, कोवेंट्री साउथ से सांसद जारा सुल्ताना ने एक्स पर लिखा, 

शनिवार को वॉल्सॉल में एक पंजाबी मूल की महिला के साथ नस्लवादी हमले में बलात्कार किया गया. पिछले महीने, ओल्डबरी में एक सिख महिला के साथ नस्लवादी हमले में बलात्कार किया गया था. ये भयानक हमले दिखाते हैं कि कैसे नस्लवाद और महिलाओं से नफरत एक-दूसरे को बढ़ावा देते हैं. एक अश्वेत महिला होने के नाते, मैं जानती हूं कि यह खतरा कितना भयानक है. हमें नस्लवाद, फासीवाद और स्त्री-द्वेष (Misogyny) के खिलाफ एकजुट होना होगा.

सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने भी इस हमले की निंदा की और इसे बेहद चौंकाने वाला बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुझे गहरा सदमा और दुख है कि हम इस बार वॉल्सॉल में एक नस्लवादी हमले में बलात्कार की घटना सुन रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में 20 साल की सिख लड़की के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने कहा- ‘इस देश की नहीं हो, वापस जाओ’

करीब एक महीने पहले, एक ऐसा ही मामला ब्रिटेन के ओल्डबरी शहर से भी आया है, जो वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है. यहां एक 20 साल की एक सिख लड़की के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया था. इस दौरान हमलावरों ने पीड़िता को ‘अपने देश वापस जाने’ के लिए कहा और युवती पर नस्लभेदी टिप्पणी भी की. 

वीडियो: अमेरिका में भारतीय की हत्या, पत्नी और बच्चे के सामने सिर धड़ से अलग कर दिया

Advertisement

Advertisement

()