The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian origin man brutally murdered in USA over minor argument beheaded with an axe

टेक्सास में भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने कुल्हाड़ी से काटा सिर

अमेरिका में एक भारतीय मूल के शख्स की उसकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई. संदिग्ध ने मामूली सी बहस पर कुल्हाड़ी से हमला कर पीड़ित का सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Indian origin man brutally murdered in USA over minor argument
डलास मोटल हमले में संदिग्ध योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज पर हत्या का आरोप है. (Photo: X)
pic
सचिन कुमार पांडे
12 सितंबर 2025 (Published: 10:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के डैलस में मामूली सी बहस पर एक भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पीड़ित के पत्नी और बेटे के सामने आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने हत्या के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की पहचान 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया के रूप में हुई है. घटना टेक्सास के टेनिसन गोल्फ कोर्स के समीप इंटरस्टेट 30 के पास स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई. डैलस पुलिस ने योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज नाम के शख्स को हत्या के संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया है. जेल रिकॉर्ड के अनुसार वह एक इमिग्रेंट के तौर पर रजिस्टर्ड है.

मामूली सी बात पर हुआ नाराज

पुलिस के हलफनामे में घटना के एक गवाह के हवाले से बताया गया है कि बुधवार की सुबह वह और संदिग्ध कोबोस-मार्टिनेज एक मोटल के कमरे की सफाई कर रहे थे, तभी पीड़ित नागमल्लैया उनके पास आए और कहा कि वह टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें.

गवाह के अनुसार नागमल्लैया ने सीधे कोबोस-मार्टिनेज से बात करने की बजाय उससे अनुवाद करने के लिए कहा. इससे वह नाराज हो गया. इसके बाद मोटल के कैमरे में देखा गया कि आरोपी कमरे से बाहर निकलता है, एक कुल्हाड़ी निकालता है और पीड़ित पर जानलेवा हमला करना शुरू कर देता है.

पीछा कर किया हमला

इससे नागमल्लैया मोटल की पार्किंग की तरफ चिल्लाते हुए भागते हैं. संदिग्ध इसके बाद उनका पीछा करता है और उन पर हमला कर देता है. पुलिस हलफनामे के अनुसार यह देखकर पीड़ित की पत्नी और बेटा सामने की ऑफिस से भागते हुए आते हैं और बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं.

धड़ से अलग किया सिर

संदिग्ध उन्हें भी बार-बार धक्का देता है और कुल्हाड़ी से पीड़ित पर हमला करना जारी रखता है. वह तब तक हमला करता रहता है, जब तक पीड़ित का सिर धड़ से अलग नहीं हो जाता. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को पीड़ित के सिर पर लात मारते और उसे कचरे के डिब्बे में फेंकते दिखाया गया है.

घटना के बाद मोटल पास में मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी खून से लथपथ संदिग्ध का पीछा करते हैं. इस बीच पुलिस को भी सूचना दी जाती है और वह पहुंचकर संदिग्ध को हिरासत में ले लेती है. पुलिस के अनुसार उसने कुल्हाड़ी से नागमल्लैया की हत्या करना स्वीकार किया है. पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला पूर्वनियोजित था कि नहीं.
 

वीडियो: अमेरिका में हुई मास शूटिंग में हमलावर के बंदूक पर क्या लिखा था?

Advertisement