The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian-Origin Couple Arrested In US For Running Sex, Drug racket At Motel

US में भारतीय कपल चलाता था ड्रग्स और देह व्यापार का रैकेट, FBI की छापेमारी में खुला राज

भारतीय मूल के कोशा शर्मा और तरुण शर्मा पर आरोप है कि वे अपने होटल का इस्तेमाल ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाने के लिए करते थे. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Indian-Origin Couple Arrested In US
आरोपियों की पहचान कोशा शर्मा (बाएं) और तरुण शर्मा (दाएं) के तौर पर हुई है. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
अर्पित कटियार
19 जनवरी 2026 (Updated: 19 जनवरी 2026, 01:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के वर्जीनिया में पुलिस ने भारतीय मूल के एक कपल को ड्रग्स और यौन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कोशा शर्मा (52) और तरुण शर्मा (55) पर आरोप है कि वे अपने होटल की तीसरी मंजिल का इस्तेमाल ड्रग्स की बिक्री और सेक्स रैकेट चलाने के लिए करते थे, जबकि नीचे की मंजिलों पर गेस्ट रखते थे.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 से कोशा और तरूण वर्जीनिया में एक मोटल (एक तरह का होटल) पट्टे पर लेकर चलाते हैं. मोटल (Motel) सड़क किनारे बना होटल होता है, जिसे खासकर ड्राइवरों के ठहरने के लिए बनाया जाता है, जहां कमरे के ठीक बाहर पार्किंग की सुविधा होती है.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोशा और तरुण शर्मा ने मोटल से सेक्स और ड्रग्स रैकेट चलाने की मंजूरी दी और इससे होने वाले मुनाफे में हिस्सा लिया. पुलिस ने बताया कि कोशा, वेश्याओं और ड्रग्स की तलाश करने वाले लोगों को तीसरी मंजिल पर ठहराती थी और पुलिस के आने पर उन्हें आगाह कर देती थी. कई बार तो पुलिस अधिकारियों को कमरों में जाने से भी रोक दिया जाता था.

पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों मार्गो पियर्स (51), जोशुआ रेडिक (40) और रशार्ड स्मिथ (33) को भी गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुआ खुलासा

अदालती दस्तावेजों से पता चला कि मई और अगस्त 2025 के बीच, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के सीक्रेट एजेंट, वेश्याओं, दलालों और ग्राहकों के वेश में कम से कम नौ बार मोटल गए थे. दस्तावेजों के मुताबिक, कम से कम आठ महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था और उनसे यौन संबंध बनाने के लिए 80 से 150 डॉलर वसूले जाते थे. 

ये भी पढ़ें: 'एक लाख अमेरिकियों को मार दे', भारतीय मूल के दो ट्रक ड्राइवर्स के पास इतना कोकीन मिला

पुलिस का कहना है कि महिलाओं को वहां से जाने की अनुमति नहीं थी और उनके साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान सीक्रेट एजेंट्स ने होटल में 15 अलग-अलग तरह की ड्रग्स भी खरीदी, जिसमें उन्हें ग्यारह बार फेंटानिल और चार बार कोकीन मिला. पुलिस ने बताया कि दोषी पाए जाने पर आरोपियों को कम से कम 10 साल की जेल की सजा होगी.

वीडियो: प्रयागराज में महिला IAS के घर छापेमारी, पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

Advertisement

Advertisement

()