The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian navy displays strike ca...

भारतीय नौसेना का अरब सागर में युद्ध अभ्यास, LOC पर पाकिस्तान की फायरिंग, टेंशन चरम पर!

Indian Navy ने इस अभ्यास में Kolkata Class Destroyer, Nilgiri Class और Krivak Class के Frigates शामिल थे. साथ ही Naval Tankers, एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant और टोही विमान P-8i भी Arabian Sea में तैनात रहे.

Advertisement
indian navy displays strike capabilities fires test missiles from warships says mission ready
समुद्र में ताकत का प्रदर्शन करती इंडियन नेवी (PHOTO-Indian Navy)
pic
मानस राज
28 अप्रैल 2025 (Published: 08:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच, भारतीय नौसेना (Indian Navy Warships) के युद्धपोतों ने कई सफल एंटी-शिप फायरिंग (Anti-Ship Firing) की हैं. इस फायरिंग से भारतीय नौसेना की लंबी दूरी तक सटीक हमले करने की क्षमता का प्रदर्शन हुआ है. साथ ही नेवी ने किसी तरह के संभावित हमले के दौरान लिए अपने युद्धपोतों, जंगी जहाजों और जहाज के क्रू की तत्परता का प्रदर्शन किया है.

इंडियन नेवी ने इस अभ्यास के बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

जहाजों ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमले के लिए प्लेटफॉर्म, सिस्टम और चालक दल की तत्परता को प्रमाणित करने और प्रदर्शित करने के लिए कई सफल एंटी-शिप फायरिंग की. #IndianNavy stands #CombatReady #Credible and #FutureReady in safeguarding the nation’s maritime interests Anytime Anywhere Anyhow.

वैसे तो ये नेवी की किसी आम पोस्ट की तरह हो सकती थी. लेकिन पड़ोसी देश से बढ़ते इस तनाव के बीच नेवी के इस पोस्ट ने लोगों को ध्यान खींचा. खासकर पोस्ट में लगाए गए हैशटैग्स ने. नेवी ने #CombatReady #Credible and #FutureReady जैसे हैशटैग्स के अलावा 'Anytime Anywhere Anyhow' जैसे कैप्शन का इस्तेमाल किया. मतलब साफ था कि ‘नौसेना, कभी भी, कहीं भी, किसी भी स्थिति में तैयार है.’

इंडियन नेवी ने इस अभ्यास में कोलकाता क्लास के डिस्ट्रॉयर के साथ नीलगिरि क्लास और क्रिवक क्लास के फ्रिगेट शामिल थे. साथ ही नेवल टैंकर्स, एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत और टोही विमान P-8i भी अरब सागर में तैनात रहे. इससे पहले 24 अप्रैल को पहलगाम हमले के दो दिन बाद ही नेवी ने एक और एक्स पोस्ट किया था. इस पोस्ट में नेवी ने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस सूरत (INS Surat) से एक मिसाइल का टेस्ट किया था. 

इंडियन नेवी की पोस्ट के बाद से पाकिस्तानी हैंडल्स ने भी अपनी क्षमता का गुणगान करना शुरू किया. वहां के रेल मंत्री ने तो भारत को अपने मिसाइल्स के बेड़े की पूरी लिस्ट गिना दी. हालांकि इंडियन नेवी ने उनका जवाब दिया और समंदर में मौजूद अपने वॉरशिप्स की तस्वीर साझा की. यहां भी नेवी ने कुछ हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. नेवी ने नेवी ने #MissionReady #AnytimeAnywhereAnyhow गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. इसका मतलब था ‘हम मिशन के लिए तैयार हैं, कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह’

इससे पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश गया कि किसी भी उकसावे की स्थिति में भारत पूरी ताकत से हमला करेगा. इसी पोस्ट के बाद पाकिस्तान के कई नेता आपा खो बैठे और रेल मंत्री, बिलावल भुट्टो जैसे नेता भारत को धमकाने लगे. शायद पाकिस्तान को 1971 के ऑपरेशन ट्राइडेंट की याद आ गई थी. तब इंडियन नेवी ने कराची पोर्ट पर इतनी जबरदस्त बमबारी की थी जिससे कराची पोर्ट में कई दिनों तक आग की लपटों में घिरा रहा था.

हालांकि आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (Line Of Control) पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. वो अब भी रह-रहकर छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा है. ये पाकिस्तान की पुरानी टैक्टिक्स है जिसका इस्तेमाल वो ध्यान बंटाने के लिए करता है. एक तरफ उसकी सेना फायरिंग करती है. फायरिंग की आड़ में आतंकी घुसपैठ करते हैं. 27-28 अप्रैल की रात भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सैनिकों ने भी पूरी तत्परता से उनका जवाब दिया. अगर पाकिस्तान का यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ सकता है. साथ ही अगर पाक ने अपनी नापाक हरकतें बंद नहीं की तो भारत जवाब देने के लिए मजबूर होगा जैसा ऊरी और पुलवामा के बाद दिया था.

(यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने दिया बिलावल भुट्टो को जवाब, कांग्रेस के नेता ही राशन-पानी लेकर चढ़ गए)

वीडियो: भारत ने Jhelum में छोड़ा पानी, क्या Pakistan में आएगी बाढ़?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement