अमेरिका में अवैध रूप से घुसे भारतीय शख्स ने ट्रक से कई गाड़ियों को रौंदा, 3 लोगों की मौत
जिस ट्रक से ये खौफनाक हादसा हुआ, उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भारत का रहने वाला जशनप्रीत सिंह है, जो कैलिफोर्निया के यूबा सिटी में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि ट्रक चलाते समय वह नशे में था. उस पर नशे में गाड़ी चलाने और सड़क हादसे में लोगों की जान लेने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 10-फ्रीवे सड़क पर एक ट्रक भाग रहा है. उसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही. ऐसा लगता है यह ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर है. पहले वह एक एसयूवी को जोर से टक्कर मारती है. फिर आगे जो भी गाड़ी आती है, उसके परखच्चे उड़ा देता है. इसी बीच एक बड़े वाहन से टकराने के बाद उसकी दिशा बदल जाती है. सड़क पर कुछ और गाड़ियों को धकियाते हुए आखिर वह एक किनारे जाकर ठहर जाती है. 31 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में तबाही का वो मंजर कैद है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाए.
इस सड़क हादसे में 3 लोगों की जान गई और करीब आधा दर्जन गाड़ियों का हुलिया बिगड़ गया. जिस ट्रक से ये खौफनाक हादसा हुआ, उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भारत का रहने वाला जशनप्रीत सिंह है, जो कैलिफोर्निया के यूबा सिटी में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि ट्रक चलाते समय वह नशे में था. उस पर नशे में गाड़ी चलाने और सड़क हादसे में लोगों की जान लेने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
घटना मंगलवार, 21 अक्टूबर की है, जो हादसे करने वाली ट्रक के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई. डैशकैम एक छोटा सा कैमरा होता है जो गाड़ी के डैश या विंडशील्ड पर लगा होता है.
फॉक्स न्यूज के हवाले से इंडिया टुडे ने बताया कि आरोपी जशनप्रीत सिंह भारतीय नागरिक है, जो साल 2022 में अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा था. अमेरिका के पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जशनप्रीत सिंह को 2022 में ही कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में यूएस बॉर्डल पेट्रोल ने पकड़ा था. लेकिन उसकी इमिग्रेशन हियरिंग चल रही थी, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था.
इमिग्रेशन हियरिंग अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की कार्रवाई है, जिसमें ये तय किया जाता है कि कोई प्रवासी देश में रहने के लायक है या नहीं.
इसी बीच, जशनप्रीत सिंह इस भयानक सड़क हादसे का भी आरोपी बन गया है. इस दुर्घटना में कुल 8 गाड़ियां टकराई हैं, जिनमें 4 बड़े ट्रक भी थे. 3 लोगों की हादसे में मौत हुई है जबकि 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जशनप्रीत सिंह को सैन बर्नाडिनी काउंटी में पुलिस हिरासत में रखा गया है. गुरुवार, 23 अक्टूबर को उसकी कैलिफोर्निया के रैंचो कुकामोंगा शहर के रैंचो सुपीरियर कोर्ट में पेशी होनी है.
वीडियो: दुनियादारी: जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची की क्या है कहानी?