दुनिया को मिल गया है विराट कोहली का तोड़!
फिर इसी कमी पर फंस गए कोहली.
Advertisement

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ पहले टी20 में नौ गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए. (फाइल फोटो- PTI)
2018 में कमी उभरी लेग स्पिनर के ख़िलाफ कोहली की कमजोरी खुलकर उजागर हुई थी 2018 में. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. कोहली तीन मैच की वनडे सीरीज में दो बार इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए थे. राशिद ने पूरी तरह कोहली को बीट कर दिया था. हालांकि जनवरी 2012 के बाद से बात करें तो कोहली राशिद का शिकार बनने से पहले भी पांच बार लेग स्पिनर के सामने फंस चुके थे. पिछले दो साल में तो ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा ने तीन बार विराट कोहली को आउट किया है. बड़ी बात ये है कि इनमें से दो बार तो कोहली अच्छे से नज़रें जमाने के बाद जैंपा के शिकार बने. एक बार 44 रन बनाकर, दूसरी बार 123 रन बनाकर. नंबर गेम वनडे में कोहली ने 185 बार लेग स्पिनर का सामना किया है. 17 बार आउट हुए हैं. टी20 में भी कोहली को लेग स्पिनर काफी परेशान करते हैं. इनके सामने 29 फीसदी गेंदें कोहली डॉट ही खेलते हैं. दरअसल कोहली स्पिनर्स के खिलाफ हमेशा इस सोच के साथ खेलते हैं कि उन्हें गेंद की लाइन में आकर सिंगल निकालना है. यहीं पर वो लेग स्पिनर्स के ख़िलाफ फंस रहे हैं. क्योंकि लेग स्पिनर्स के हाथ में उन्हें गेंद की सीम नहीं दिखती. फिर गेंद टप्पा खाने के बाद घूमती है तो कोहली भांप नहीं पाते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लेग स्पिनर्स के ख़िलाफ कोहली को गेंद की लाइन में आने की बजाय ख़ुद को कुछ रूम देकर खेलने की कोशिश करनी चाहिए.Not Mitch Swepson's greatest-ever ball, but maybe his biggest-ever wicket - no wonder he's smiling! 😁 #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/jFA78rd1uT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 4, 2020