The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • india has lost the tag of developing country world bank has put as lower middle income country

वर्ल्ड बैंक कहता है, हमारा देश अब विकास नहीं कर रहा है

वर्ल्ड बैंक ने इंडिया को 'लोअर मिडिल इनकम' वाले देशों में शामिल कर दिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
Source- Reuters
pic
आशीष मिश्रा
4 जून 2016 (Updated: 4 जून 2016, 07:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चचा सुनो, डिमोशन हो गया है. मोहल्ले में नाम खराब हो गया. डेवलपिंग कंट्री समझते हैं? माने विकासशील देश! गधे को गधा बताने वाली लैंग्वेज में कहें तो वो देश जो विकास कर रहे होते हैं, लेकिन विकसित नहीं हुए होते, विकासशील देश कहलाते हैं. लेकिन इंडिया अब विकासशील नहीं कहलाएगा. वर्ल्ड बैंक ने इंडिया और दुनिया के सारे देशों को उनकी कमाई-धमाई के हिसाब से कैटेगराइज किया है. जिसके बाद अब हमारा देश 'लोअर मिडिल इनकम' वाले देशों में शामिल कर दिया गया है. प्यारा पपलू पाकिस्तान भी हमारे साथ इसी कैटेगरी में चला आया है. चाउमीन में जीरावन डालने वाले ध्यान दें, चीन को अबकी बार 'अपर मिडिल इनकम' कंट्रीज में रखा गया है. चीन के साथ ही मैक्सिको और ब्राजील को भी इसी कैटेगरी में रखा गया है. मैक्सिको और ब्राजील कहीं रहें, हमें फर्क सिर्फ चीन से पड़ता है. वो दों नाम तो बस इसलिए लिख दिए ताकि आपको लगे लड़के को बड़े फैक्ट पता हैं. नए पैमानों के हिसाब से जिन देशों का ग्रॉस नेशनल इनकम इंग्लिश पढ़कर सकते में न आइए, इनका मतलब था हर आदमी की कमाई 1,045 डॉलर से कम है. उनको लो इनकम देश या और देशों में ये आय 1,046 डॉलर से लेकर 4,125 डॉलर के बीच होगी. उनको लोअर मिडिल इनकम देश कहा जाएगा. इसी स्केल पर हम जहां पर थे, वहां से लो इनकम वाले देश कहाए.

Advertisement