The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • india evacuates citizens from ...

भारत का Operation Sindhu शुरू, ईरान में फंसे 110 भारतीय कल लौटेंगे घर

ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया गया है. इसके तहत 110 छात्र कल दिल्ली पहुंचेंगे.

Advertisement
india evacuates citizens from iran operation sindhu amid israel iran conflict
ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया गया है. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
18 जून 2025 (Published: 11:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत सरकार ने इजराइल और ईरान में जारी संघर्ष के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि उत्तरी ईरान से 110 छात्रों को निकालकर आर्मेनिया लाया गया. सभी छात्र येरेवन से स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए 19 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगे.

बुधवार, 18 जून को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर पोस्ट कर लिखा,

“ऑपरेशन सिंधु शुरू. भारत ने ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया. भारत ने 17 जून को उत्तरी ईरान से 110 छात्रों को निकाला, जो ईरान और आर्मेनिया में हमारे मिशनों की देखरेख में आर्मेनिया पहुंचे. वे येरेवन से एक स्पेशल फ्लाइट से रवाना हुए और 19 जून 2025 की सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे. भारत विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.”

इजराइल और ईरान के बीच सैन्य संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठा रही है. वहीं तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें अपील की गई है कि जो भारतीय अब तक दूतावास के संपर्क में नहीं हैं वे तुरंत संपर्क करें. इसके अलावा उन्हें अपना कॉन्टैक्ट नंबर और लोकेशन शेयर करने के लिए भी कहा गया है. 

भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. ये नंबर हैं - +989010144557; +989128109115; +989128109109.

भारतीयों के लिए जरूरी कदम

ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार ने कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं जिनका उन्हें पालन करना चाहिए.

  • दूतावास से तुरंत संपर्क करें.
  • अपना स्थान, मोबाइल नंबर और ईमेल साझा करें.
  • पासपोर्ट, वीज़ा और ज़रूरी दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखें.
  • यदि संभव हो तो तेहरान से बाहर किसी सुरक्षित जगह पर जाएं.
  • सोशल मीडिया या अफवाहों पर भरोसा न करें, केवल आधिकारिक स्रोतों पर ध्यान दें.

वीडियो: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों ने सरकार से क्या मांग की? सामने आया वीडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement