The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In West Bengal Durgapur clashes erupt between BJP cadres for joining coal mafia in party before Dilip Ghosh arrive

बंगाल में बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में भिड़े, कुर्सी-टेबल फेंकीं

पैसे लेकर कोयला खनन के आरोपियों को पार्टी से जोड़ने का आरोप भी लगा है.

Advertisement
Img The Lallantop
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के पलाशडीह में BJP में लोगों को शामिल करवाने के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ.
pic
डेविड
21 दिसंबर 2020 (Updated: 21 दिसंबर 2020, 10:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पश्चिम बंगाल. विधानसभा चुनाव से पहले TMC, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के नेता धड़ाधड़ BJP में शामिल हो रहे हैं. पार्टी की तरफ से बकायदा दूसरे पार्टियों के नेताओं को शामिल कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार, 21 दिसंबर को दुर्गापुर के पलाशडीह में BJP में शामिल करवाने के लिए योगदान मेला का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बंगाल BJP के स्टेट प्रेसिडेंट दिलीप घोष भी शामिल होने वाले थे, लेकिन मंच पर पहले धक्कामुक्की, फिर मारपीट हो गई. सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी के मंच पर कुछ लोग चढ़े हुए हैं. अचानक उनमें गरमागरमी होने लगती है. फिर मारपीट शुरु हो जाती है. इस दौरान कुर्सियां फेंकी जाती हैं. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, वो एक वार्ड के BJP प्रेसिडेंट थे. टीएमसी सपोर्टर के ट्विटर हैंडल से इसका एक  विडियो ट्वीट किया गया है. देखिए-

क्या है मामला?

इंडिया टुडे से जुड़े अनिल गिरी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दुर्गापुर के पलाशडीह में आयोजित योगदान मेला में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर आरोप लगाना शुरु कर दिया कि कोयला चोरों को पार्टी में भर्ती किया जा रहा है. पैसा लेकर लोगों को लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इनकी नाराजगी राजेश झा उर्फ राजू झा को लेकर थी. राजू ने बंगाल बीजेपी के प्रेसिडेंट दिलीप घोष और जिला दुर्गापुर जिला प्रेसिडेंट लखन घोराई की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने बीजेपी का झंडा राजू झा को दिया. खबरें बताती हैं कि राजू झा पर कोयला माफिया के आरोप लगते रहे हैं. अवैध तरीके से कोल माइनिंग, अवैध हथियार रखने और लूट के केस में कई बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है. दुर्गापुर वार्ड-13 के BJP अध्यक्ष अमित यादव ने आरोप लगाया,
2017 के इलेक्शन में जिस कोयला चोर, लोहा चोर ने हम लोगों के वार्ड में बमबाजी की थी. 13, 14 और  34 नंबर वार्ड में बवाल किया था. काउंसलर लोगों के घर में बम फेंका था, वो आज बीजेपी ज्वाइन कर रहा है. ये लोग पैसा लेकर बीजेपी ज्वाइन करवा रहा है. हम जो कार्यकर्ता लोग इतने दिन से खट रहे हैं, काहे के लिए? मीटिंग में कहते हैं, जिस वार्ड से कोई ज्वाइन करेगा तो उस वार्ड के प्रेसिडेंट से पूछें. हम 13 नंबर वार्ड के प्रेसिडेंट हैं. हमसे नहीं पूछा. यहां डायरेक्ट आकर ज्वाइनिंग करवाएगा? बीजेपी में आने के बाद ये लोग वही करेंगे, जो पहले करते थे.
हालांकि पश्चिम बर्दवान जिले के BJP अध्यक्ष लखन घोरई ने कहा कि BJP में असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी से पिछले कुछ समय में बंगाल के कई बड़े नाम जुड़े हैं. दो दिन के बंगाल दौरे पर आए अमित शाह की मौजूदगी में 19 दिसंबर को मिदनापुर में TMC, CPI और कांग्रेस के कई नेताओं ने BJP जॉइन की. TMC में रहे पांच विधायक भी भाजपा से जुड़े. इनमें सबसे बड़ा नाम रहा TMC के कद्दावर नेता रहे सुवेंदु अधिकारी का. इनके अलावा सांसद सुनील मंडल, विधायक बिस्वजीत कुंडु, शीलभद्र दत्त, बनश्री मैती, सैकत पांजा ने भी बीजेपी का दामन थामा. कांग्रेस विधायक सुदीप मुखर्जी के अलावा CPIM से विधायक रहीं दीपाली मुखर्जी भी BJP में आ गईं.

Advertisement