The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In UP Fatehpur 27 People Were ...

एक ऑटो से निकले 27 लोग, बकरीद की नमाज पढ़कर घर जा रहे थे

पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है.

Advertisement
Auto
Viral Video का स्क्रीनशॉट. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मुरारी
11 जुलाई 2022 (Updated: 11 जुलाई 2022, 11:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का फतेहपुर (Fatehpur) जिला. यहां से एक वीडियो सामने आया है. सामने आते ही वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो रिक्शे को पुलिसवाले रुकवाते हैं. फिर एक-एक करके 27 लोगों को ऑटो से निकाला जाता है. ये सभी लोग बकरीद की नमाज अदा करने गए थे.

इंडिया टुडे से जुड़े नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है. रिपोर्ट के अनुसार, बीती 10 जुलाई को यहां कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे. ड्राइवर ऑटो को बहुत तेज स्पीड से चला रहा था. ललौली चौराहे पर पुलिस ने तेज गति से आते ऑटो को देखा तो रुकने का इशारा किया. ड्राइवर ऑटो को रोकने के मूड में नहीं था, जिसके बाद पुलिसवालों ने दौड़ाकर ऑटो को रोक लिया.

एक गांव के हैं सब

ऑटो रोकने के बाद पुलिस ने एक-एक करके उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला. इनमें बच्चों से लेकर बड़े, सब शामिल थे. निकाले गए लोगों की गिनती की गई तो ड्राइवर सहित कुल 27 लोग निकले. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा को सीज कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो में सवार सभी लोग महरहा गांव के रहने वाले हैं. सभी बकरीद की नमाज अदा करने के बाद गांव जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि जो 27 लोग ऑटो में सवार थे, उनमें से पांच बड़े थे और बाकी सभी बच्चे.

पुलिस की तरफ से जब ऑटो में सवार लोगों को बाहर निकाला जा रहा था, उसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इस बात को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर एक ऑटो में 27 लोगों को किस तरह से बैठाया गया होगा.

ट्रैफिक नियमों में सख्ती आने के बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं. इस मामले की अगर बात करें तो एक ऑटो में 27 लोग नहीं बैठेगें, तो क्या होगा? ऑटो फटेगा नहीं. टूटकर बिखर नहीं जाएगा. और जान बचेगी, वो तो सबसे अधिक जरूरी है. इसलिए आगे से अगर 27 लोगों को घर लौटना हो, मंदिर से या ईदगाह से, तो 1 नहीं, 9 ऑटो करिए. एक में पीछे तीन बैठ जाते हैं. तीन नवा सत्ताईस. फिर ऑटो वाला बगल में बैठाने लगे तो बोलना - "नहीं". पुलिस पकड़कर चालान काट देगी और वीडियो बना देगी, वो अलग.

वीडियो- जोमैटो और सीधे रेस्तरां के बिल की फोटो अलग-बगल डाल वायरल, क्या बड़ा अंतर दिख गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement