अब ऐसा है न कि सेल के दौरान कई सारे प्रोडक्ट्स पर ऑफर चल रहे हैं. जिन-जिनके फोन पर फ्लिपकार्ट की एप्लीकेशन है, उन्हें कई सारे नोटिफिकेशन आ रहे हैं. ऑफर वाले नोटिफिकेशन. अब इन्हीं नोटिफिकेशन के चक्कर में एक लड़के के हज़ारों रुपए चले गए. कैसे चले गए इसे जानने के लिए वीडियो देखिए और सतर्क रहें कि ऐसी गलती आपसे न हो.