The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Kanpur IT Raid 150 crores f...

कानपुर में इत्र कारोबारी के घर इतने नोट निकले कि गिनने के लिए मशीनें कम पड़ गईं

150 करोड़ कैश! बैंक ले जाने के लिए बड़ा वाला टेंपो मंगवाना पड़ा.

Advertisement
Img The Lallantop
pic
सौरभ
24 दिसंबर 2021 (Updated: 24 दिसंबर 2021, 11:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इत्र, खुशबुओं का 'कारोबार' है. गुलाब, केवड़ा, बेला, केसर, कस्तूरी, चमेली, मेहंदी, कदम और ना जाने कितनी खुशबुएं. ज़रा सा लगा लिया तो रूह तक महक उठती है. यूपी का एक छोटा सा जिला कन्नौज, अरब से लेकर अमेरिका तक यूं ही नहीं दुनिया भर में महकता रहता है. लेकिन ये सब तो फिल्मी लफ्फाजी हैं. मुद्दे की बात ये है कि है तो असल में सब कारोबार ही ना. अब कारोबार है तो पैसा भी है. और पैसा इतना है कि आप बस इत्र की खुशबू में मस्त रहिए, अगला वहां नोटों से संदूकें भर रहा है. और इतनी ज्यादा भर रहा है कि आदमी छोड़ ही दीजिए, मशीने नहीं गिन पा रहीं.
Kanpur Note
घर में छिपाए गए नोट.

क्या है मामला?

लोग गुटखे के नाम पर कानपुर का मज़ाक उड़ाते रहते हैं. कहते हैं यहां के लोगों की जेबों में पैसे हों ना हों, गुटखे के पैकेट जरूर भर रहते हैं. लेकिन सर, सबके साथ ऐसा नहीं है. यहां एक इत्र कारोबारी भी है, जिसकी जेब क्या घर की तिजोरी, अलमारी, बिस्तर, दीवार और पता नहीं कहां-कहां नोटों की गड्डियां ही गड्डियां दबी पड़ी थीं. जनाब का नाम है पीयूष जैन.
अहमदाबद के जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की टीम ने पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर छापा मारा. उन्होंने सोचा होगा कि कितना माल निकलेगा, निपटा कर शाम तक घर लौट आएंगे. लेकिन जब नोटों की गिनती शुरू हुई तो तब समझ में आया कि भईया, ये अकेले हमारे बस का मामला नहीं है.
पीयूष जैन के घर से नोटों की गड्डियों का अंबार निकला तो आनन फानन में DGGI वालों ने इनकम टैक्स वालों को बुलाया. अब दोनों मिल कर नोट गिन रहे हैं. लेकिन इतनी गड्डियां हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. चार-चार नोट गिनने की मशीने मंगानी पड़ीं. चौबीस घंटे से नोटों की गिनाई चल रही है. करीब 150 करोड़ रुपये कैश मिला है. खबर लिखे जाने तक 6 बड़े बक्से भर के नोट निकाले जा चुके थे. और घर के बाहर सुरक्षा के लिए PAC तैनात कर दी गई है.
Kanpur Box
पीयूष जैन के घर के बाहर रखे बक्सों की सुरक्षा करती PAC. (फोटो क्रेडिट- ANI)

कौन हैं पीयूष जैन?

अब इत्र का कारोबार है तो कन्नौज के ही होंगे. पीयूष जैन कन्नौज की इत्र वाली गली में अपना इत्र का कारोबार करते हैं. इनके मुंबई में भी आफिस हैं. इनकम टैक्स को इनकी लगभग चालीस से ज्यादा ऐसी कंपनिया मिली हैं जिनके माध्यम से पीयूष अपना इत्र कारोबार चला रहे थे.
लेकिन यार, अगर कोई कानपुर में रह रहा तो गुटखे से थोड़ा इश्क होना तो बनता है. पीयूष जैन को भी हो गया. लेकिन इतने पैसे वाला आदमी गुटखा खाकर अगर कानपुर की सड़कों पर थूकता दिखेगा तो इमेज नहीं खराब हो जाएगी! तो इन्होंने कहा हम गुटखा खाएं चाहे ना खाएं, बेचेंगे तो हम ही. तो मामला ये है कि पीयूष जैन इत्र के साथ पान मसाला बिजनेस पर भी फोकस करते हैं. कानपुर की ज्यादातर पान मसाला यूनिट्स पीयूष जैन की ही ग्राहक हैं. इसी चक्कर में इनको कन्नौज छोड़ कानपुर आना पड़ गया.
Container
पीयूष जैन के घर मिले नोटों की गड्डियों को ले जाने के लिए टेंपो बुलाना पड़ गया. (तस्वीर- आजतक)

कैसे खुली पोल?

अहमदाबाद DGGI टीम को पुख्ता जानकारी मिली थी कि कानपुर में एक ट्रांसपोर्ट बिज़नेसमैन बिना Eway Bill जनरेट किए फर्जी रसीद बनाता है और टैक्स चोरी करता है. इसके बाद DGGI की टीम ने ट्रांसपोर्टर के घर और दफ्तर पर छापा मारा. इसी दौरान इस ट्रांसपोर्टर के एक और सप्लायर के ठिकानों और घर पर छापा मारा गया. ये शख्स निकले पीयूष जैन. और फिर शुरू हुई नोटों की बारिश जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

बीजेपी क्यों एक्टिव हो गई?

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव टीवी पर 'समाजवादी इत्र' लॉन्च कर रहे थे. इसे लॉन्च कराया था समाजवादी पार्टी के पम्पी जैन ने. अब इस समाजवादी इत्र को इत्र कारोबारी पीयूष जैन से जोड़ बीजेपी एक के बाद एक हमले कर रही है.

क्या है पीयूष जैन का सपा कनेक्शन?

दरअसल सुबह से ये खबरें छप गईं कि समाजवादी पार्टी के MLC पम्पी जैन पीयूष जैन के भाई हैं. लेकिन ये बात सही नहीं है. आजतक के रिपोर्टर नीरज श्रीवास्तव जब कन्नौज पहुंचे तो पता चला कि पीयूष जैन और पम्पी जैन के बीच सिर्फ इतना संबंध है कि दोनों कन्नौज में एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं.
नीरज श्रीवास्तव ने फोन पर पम्पी जैन से बात की तो उन्होंने अपने और पीयूष जैन के किसी प्रकार के संबंध होने की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा-
हम लोग एक ही मोहल्ले में रहते हैं, जैन हैं और कारोबारी हैं. बस इतना ही संबंध है.
वहीं समाजवादी इत्र के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उससे पीयूष जैन का कोई संबंध नहीं है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement